देवनानी ने रिक्शा चलाकर दिया स्कूलों में नामांकन का संदेश
अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर के राजकीय ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्शा चलाकर लोगों से सरकारी स्कूलों से...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/05/blog-post_38.html
अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर के राजकीय ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्शा चलाकर लोगों से सरकारी स्कूलों से जुड़ने का आह्वान किया। स्कूल द्वारा चलाए जा रहे इस नामांकन रथ के जरिए आसपास के क्षेत्र के अभिभावकों को नामांकन के लिए संदेश दिया जा रहा है। साथ ही विद्यालय के शिक्षक भी घर-घर जाकर शिक्षा विभाग की विशेषताओं एवं उपलब्धियों का पेम्पलेट बांट रहे है।
देवनानी ने आज ओसवाल स्कूल में नामांकन रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने स्वयं भी नामांकन रथ के रिक्शे को चलाया। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि सरकारी स्कूलों से जुड़ें। सरकारी स्कूल किसी भी तरह निजी विद्यालयों से कम नही है। बल्कि सरकारी विद्यालयों में योग्यतम शिक्षक एवं अन्य सुविधाएं उन्हें निजी विद्यालयों के मुकाबले बेहतर बनाती है।
देवनानी ने कहा कि कक्षा एक से 8 तक निशुल्क शिक्षा, मिड-डे-मील, योग्यतम शिक्षकों द्वारा शिक्षण एवं अनुशासन, प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटाॅप, नवीं कक्षा की छात्राओं को साईकिल एवं ट्रांसपोर्ट वाउचर सहित कई योजनाओं के जरिए विद्यार्थियों को लाभन्वित किया जा रहा है। इसी तरह निःशुल्क पाठ्य पुस्तके, छात्रा दुर्घटना बीमा, इन्सपायर्ड आवाॅर्ड, आपकी बेटी पुरस्कार सहित कई अन्य योजनाए भी विद्यार्थियों के लिए संचालित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान एवं प्रभावी शिक्षण से प्रदेश के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली है। पिछले साल 8.5 लाख नामांकन बढ़ा जबकि इस वर्ष इस लक्ष्य को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे पूर्ण मनोयोग से अभियान में सहयोग करें। उन्होंने इस अवसर पर नव प्रवेशी विद्यार्थियों का भी स्वागत किया। कार्यक्रम में महापौर धर्मेन्द्र गहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
देवनानी ने आज ओसवाल स्कूल में नामांकन रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने स्वयं भी नामांकन रथ के रिक्शे को चलाया। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि सरकारी स्कूलों से जुड़ें। सरकारी स्कूल किसी भी तरह निजी विद्यालयों से कम नही है। बल्कि सरकारी विद्यालयों में योग्यतम शिक्षक एवं अन्य सुविधाएं उन्हें निजी विद्यालयों के मुकाबले बेहतर बनाती है।
देवनानी ने कहा कि कक्षा एक से 8 तक निशुल्क शिक्षा, मिड-डे-मील, योग्यतम शिक्षकों द्वारा शिक्षण एवं अनुशासन, प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटाॅप, नवीं कक्षा की छात्राओं को साईकिल एवं ट्रांसपोर्ट वाउचर सहित कई योजनाओं के जरिए विद्यार्थियों को लाभन्वित किया जा रहा है। इसी तरह निःशुल्क पाठ्य पुस्तके, छात्रा दुर्घटना बीमा, इन्सपायर्ड आवाॅर्ड, आपकी बेटी पुरस्कार सहित कई अन्य योजनाए भी विद्यार्थियों के लिए संचालित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान एवं प्रभावी शिक्षण से प्रदेश के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली है। पिछले साल 8.5 लाख नामांकन बढ़ा जबकि इस वर्ष इस लक्ष्य को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे पूर्ण मनोयोग से अभियान में सहयोग करें। उन्होंने इस अवसर पर नव प्रवेशी विद्यार्थियों का भी स्वागत किया। कार्यक्रम में महापौर धर्मेन्द्र गहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।