लायंस क्लब उमंग द्वारा परिंडों का हुआ वितरण
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा सोमवार को भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए परिंडों का निशुल्क वितरण क...
इस अवसर पर समाजसेवी विष्णु चौधरी ने कहा कि सेवा का कार्य कैसा भी हो, छोटा या बड़ा, महंगा या सस्ता, भारी या हल्का ,करने में संकोच नहीं होना चाहिए । भावना साफ एवम् अच्छी हो। राजेंद्र गांधी द्वारा इन बेजुबान पक्षियों की सेवा के लिए लोगो को जागरूक किया गया। ताकि नियमित रूप से इन परिंडों को साफ कर रोज भीषण गर्मी से त्रस्त मूक एवम् निहिर पक्षीयो के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर सके ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद कुंदन वैष्णव ,महेंद्र जैन मित्तलएवम् ज्ञान सारस्वत भी मौजूद थे ।परिंडे वितरण में दीपक दोसी,वीणा उप्पल,चंदा दोसी सहित अन्य उपस्तिथ थे ।मंगलवार को पुष्कर रोड,महावीर कॉलौनी, अरिहंत कॉलौनी,फ़िल्टर प्लांट एवम् आस पास के क्षेत्रों में परिंडों का वितरण किया जायेगा ।