माकड़वाली में 7 करोड़ की लागत से बनेगा विवेकानन्द मॉडल स्कूल

अजमेर। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत अजमेर के माकड़वाली गांव में विवेकानन्द माॅडल स्कूल शुरू किए जाने को हरी झण्ड...

अजमेर। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत अजमेर के माकड़वाली गांव में विवेकानन्द माॅडल स्कूल शुरू किए जाने को हरी झण्डी दे दी है। मुख्यमंत्री वसुन्धररा राजे के निर्देश पर नगरीय विकास विभाग ने अजमेर के पास माकड़वाली गांव में चिन्हित भूमि के लिए भू-उपयोग परिवर्तन के आदेश जारी किए हैं। यह स्कूल करीब 7 करोड़ रूपए की लागत से बनवाया जाएगा। इसमें सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई होगी।

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत राज्य के पिछड़े ब्लाॅकों में विवेकानन्द माॅडल स्कूल स्थापित किए जाने हैं। राजस्थान में पहले चरण में अजमेर के मसूदा सहित 61 ब्लाॅकों में विवेकानन्द स्कूल तैयार हो चुके हैं। अगले चरण में 71 ब्लाॅकों में विवेकानन्द स्कूल स्थापित होंगे।

देवनानी ने बताया कि अजमेर के श्रीनगर ब्लाॅक का विवेकानन्द माॅडल स्कूल माकड़वाली ग्राम पंचायत में स्थापित किया जाएगा। इस पर करीब 7 करोड़ रूपए की लागत आएगी। इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई बोर्ड पैटर्न पर पढ़ाई कराई जाएगी। अजमेर में पूर्व में मसूदा में माॅडल स्कूल बन चुका है। माकड़वाली में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में ही भूमि चिन्हित की जा चुकी है। नगरीय विकास विभाग ने भू-उपयो गपरिवर्तन के आदेश जारी कर दिए हैं।

राजस्थान है देश में अग्रणी

केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत पूरे देश में अंग्रेजी माध्यम के विवेकानन्द माॅडल स्कूल बनवाए जा रहे हैं। इन स्कूलों में आधुनिक स्कूलों की तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी।देवनानी ने बताया कि माॅडल स्कूल निर्माण में राजस्थान देश में अग्रणी राज्यों में शामिल है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 887078304421138998
item