एसबीआई लाइफ ने पेश की महिला केंद्रित जीवन बीमा योजना
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/03/sbi-launches-smart-woman-advantage-plan-on-womans-day.html
मुंबई। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला केंद्रित जीवन बीमा योजना ‘एसबीआई लाइफ - स्मार्ट वूमन एडवांटेज प्लान’ पेश किया है। इस बीमा प्लान को विशेष तौर पर महिला की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें परंपरागत वैयक्तिक एन्डाउमेंट प्लान के साथ ही स्वास्थ्य अवधारणा को एक ही प्लान में समाहित किया गया है।
यह प्लान जीवन सुरक्षा, बचत और महिला से जुड़ी विशिष्ट बीमारियों का लाभ प्रदान करता है। यह अतिरिक्त गर्भावस्था जटिलता, जन्मजात विसंगतियां (एपीसी एंड सीए) और बच्चे के जन्म से संबंधित विसंगतियां के साथ ही अन्य बीमारियों का वैकल्पिक लाभ भी प्रदान किया जाता है।
इस प्लान में प्रीमियम माफ करने के लाभ को भी शामिल किया गया है, जिसके तहत भविष्य के सभी प्रीमियम को माफ किया जाएगा। अगर बीमित शख्स को बीमा कवर के दायरे वाली कोई गंभीर चरण में बीमारी का पता चलता हो।
‘एसबीआई लाइफ - स्मार्ट वूमन एडवांटेज’ प्लान के तहत में दो मौलिक विकल्पों- गोल्ड प्लान और प्लैटिनम प्लान में से अपनी सुविधा के मुताबिक किसी एक का चयन कर सकते हैं। ‘एसबीआई लाइफ - स्मार्ट वूमन एडवांटेज’ प्लान में स्वास्थ्य बीमा एवं जीवन बीमा के लिए प्रीमियम भुगतान पर कोई भी व्यक्ति आयकर कानून की धारा u/s 80D & u/s 80C के तहत कर छूट का लाभ ले सकता है।
यह प्लान जीवन सुरक्षा, बचत और महिला से जुड़ी विशिष्ट बीमारियों का लाभ प्रदान करता है। यह अतिरिक्त गर्भावस्था जटिलता, जन्मजात विसंगतियां (एपीसी एंड सीए) और बच्चे के जन्म से संबंधित विसंगतियां के साथ ही अन्य बीमारियों का वैकल्पिक लाभ भी प्रदान किया जाता है।
इस प्लान में प्रीमियम माफ करने के लाभ को भी शामिल किया गया है, जिसके तहत भविष्य के सभी प्रीमियम को माफ किया जाएगा। अगर बीमित शख्स को बीमा कवर के दायरे वाली कोई गंभीर चरण में बीमारी का पता चलता हो।
‘एसबीआई लाइफ - स्मार्ट वूमन एडवांटेज’ प्लान के तहत में दो मौलिक विकल्पों- गोल्ड प्लान और प्लैटिनम प्लान में से अपनी सुविधा के मुताबिक किसी एक का चयन कर सकते हैं। ‘एसबीआई लाइफ - स्मार्ट वूमन एडवांटेज’ प्लान में स्वास्थ्य बीमा एवं जीवन बीमा के लिए प्रीमियम भुगतान पर कोई भी व्यक्ति आयकर कानून की धारा u/s 80D & u/s 80C के तहत कर छूट का लाभ ले सकता है।