हिमेश रेशमिया व फराह करीमी ने 'तेरा सुरूर' की कामयाबी के लिए ख्वाजा से मांगी दुआ

Himesh Reshamiya, Farah Karimi, Ajmer Dargah, Tera Suroor, Tera Suroor movie,  हिमेश रेशमिया, फराह करीमी, ख्वाजा, तेरा सुरूर
अजमेर। गायक कलाकार से फिल्म अभिनेता बनने की मंशा के चलते पहले भी कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हिमेश रेशमिया अब एक बार फिर से फिल्मी परदे पर आने के लिए तैयार है। अपनी आने वाली 'तेरा सुरूर' फिल्म को लेकर हिमेश रेशमिया व फराह करीमी ने सोमवार को सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की।

ख्वाजा के दरबार में हिमेश रेशमिया और फराह करीमी ने अकीदत की चादर पेश कर अपनी नई फ़िल्म "तेरा सुरूर" की कामयाबी की दुआ मांगी।

गौरतलब है कि हिमेश रेशमिया के एल्बम 'तेरा सुरूर' को लोगों ने जबरदस्त पसंद किया था, जिसके बाद हिमेश की आवाज के डैम पर हिमेश को बॉलीवुड में पहचान मिली थी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Entertainment 2777572783911148518
item