अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : सात राज्यों में हिलेरी क्लिंटन और छह में डोनाल्ड ट्रंप की जीत
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/03/hillary-clinton-and-donald-trump-wins-US-presidential-election.html
वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर यूएस नटर्वक की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनके अनुसार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप दोनों ने सुपर ट्यूज़डे के दिन ज़्यादातर राज्यों में जीत दर्ज की है।
अलाबामा, जॉर्जिया, टेनेसी और वर्जीनिया उन राज्यों में हैं, जहां दोनों ने विजय हासिल की। ट्रंप को टेक्सस और ओक्लाहोमा में टेड क्रूज़ ने पराजित किया। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ओक्लाहोमा में और अपने गृह राज्य वरमॉट में जीत गए हैं। आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले सुपर ट्यूज़डे को एक ही दिन में 11 राज्यों में वोटिंग हुई।
इस दौर में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प के अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को इस प्रक्रिया से बाहर करने की उम्मीद है। पूर्व विदेश मंत्री और रियल इस्टेट मुग़ल दोनों ही सुपर ट्यूज़डे को अपनी अपनी पार्टी की ओर से सबसे पसंदीदा साबित हुए।
शुरुआती एक्ज़िट पोल में पता चला कि ट्रंप और ओहायो गवर्नर जॉन कैसिच वरमॉंट में रिपब्लिकनों की उम्मीदवारी में आगे रहे। वर्जीनिया में भी मुक़ाबला कड़ा था जहां मार्को रूबियो ट्रंप के नज़दीक पहुँच गए लेकिन अभी उन्हें प्राइमरी जीतना बाक़ी है।
गौरतलब है कि फ़्लोरिडा में इस महीने के आख़िर में वोटिंग होनी है। वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने ज़ोर देकर कहा कि उन्होंने ‘रिपब्लिकन पार्टी का विस्तार’ किया है। वह दूसरे राज्यों में वोटिंग में मिले भारी मतों का ज़िक्र कर रहे थे।
अलाबामा, जॉर्जिया, टेनेसी और वर्जीनिया उन राज्यों में हैं, जहां दोनों ने विजय हासिल की। ट्रंप को टेक्सस और ओक्लाहोमा में टेड क्रूज़ ने पराजित किया। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ओक्लाहोमा में और अपने गृह राज्य वरमॉट में जीत गए हैं। आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले सुपर ट्यूज़डे को एक ही दिन में 11 राज्यों में वोटिंग हुई।
इस दौर में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प के अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को इस प्रक्रिया से बाहर करने की उम्मीद है। पूर्व विदेश मंत्री और रियल इस्टेट मुग़ल दोनों ही सुपर ट्यूज़डे को अपनी अपनी पार्टी की ओर से सबसे पसंदीदा साबित हुए।
शुरुआती एक्ज़िट पोल में पता चला कि ट्रंप और ओहायो गवर्नर जॉन कैसिच वरमॉंट में रिपब्लिकनों की उम्मीदवारी में आगे रहे। वर्जीनिया में भी मुक़ाबला कड़ा था जहां मार्को रूबियो ट्रंप के नज़दीक पहुँच गए लेकिन अभी उन्हें प्राइमरी जीतना बाक़ी है।
गौरतलब है कि फ़्लोरिडा में इस महीने के आख़िर में वोटिंग होनी है। वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने ज़ोर देकर कहा कि उन्होंने ‘रिपब्लिकन पार्टी का विस्तार’ किया है। वह दूसरे राज्यों में वोटिंग में मिले भारी मतों का ज़िक्र कर रहे थे।