राजस्थान की विरासत को कागजों पर उकेरा

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर नया बाजार स्थित द्रोपदीदेवी सी.से.गर्ल्स स्कूल में राजस्थान के इतिहास,लोक सं...

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर नया बाजार स्थित द्रोपदीदेवी सी.से.गर्ल्स स्कूल में राजस्थान के इतिहास,लोक संस्कृति,विरासत पर आधारित चित्रकला ,निबंध, नारा लेखन,सुलेख प्रतियोगिताये आयोजित की गई । 

क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि राजस्थान दिवस पर स्कूली बच्चों में राजस्थान के अतीत.वर्तमान एवम् भविष्य के बारे में जानकारी कराने के उदेश्य से ये आयोजन किया गया । जिसमे विद्यार्थयो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम संयोजक अशोक टांक के अनुसार छात्राओ ने राजस्थान की लोक कला,संस्कृति,किले,मेले,धरोहर,आदि पर अपने मन के विचारो को कागज पर उकेरे । निर्णायक मंडल द्वारा चयनित छात्राओ को अलग अलग वर्गों में पुरस्कृत किया जायेगा ।

इस अवसर पर कलिका शर्मा ,राजेंद्र गांधी,स्वाति शर्मा,दीपिका गर्ग, नेहा शर्मा,गणेश कँवर,श्वेता शर्मा सहित अन्य उपस्तिथ थे । अंत में स्कूल प्राचार्य रंजना अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया । 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8396671818941759253
item