छत्तीसगढ़ : कांकेर में नक्सली हमला, BSF के दो जवान शहीद, चार घायल
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/03/BSF-two-jawans-killed-and-four-injured-in-Naxals-attack-in-Kanker.html
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों और बीएसएफ के बीच हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए एवं चार जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिले के बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेचा गांव के जंगल में नक्सलियों ने शनिवार सुबह बीएसएफ के गश्ती दल पर हमला किया। हमले में बीएसएफ के 122वीं बटालियन के जवान विजय कुमार और राकेश नेहरा शहीद हो गए तथा चार अन्य जवान घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि बीएसएफ के 117 वीं, 122 वीं बटालियन तथा जिला बल के संयुक्त दल को पंखाजूर क्षेत्र के छोटेबेटिया शिविर से नक्सल विरोधी अभियान में गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल, जब बेचा गांव के जंगल और नदी के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में बीएसएफ के छह जवान घायल हो गए थे।
करीब एक घंटे तक मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भाग गए। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही, सहायता के लिए अतिरिक्त दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने घायलों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाते वक्त, दो जवानों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री अजय चंद्राकर का कहना है कि घटना से साबित होता है कि नक्सली बौखलाए हुए हैं और उनकी सरकार नक्सलियों के खिलाफ पीछे हटने के विचार में नहीं है।
राज्य के बस्तर क्षेत्र के नक्सलियों ने सेना पर फर्जी मुठभेड़ और जबरन आत्मसमर्पण के आरोप लगाए हैं और शनिवार को बंद का आह्वाहन भी किया है। नक्सलियों ने शुक्रवार को बसों में आग भी लगा दी थी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिले के बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेचा गांव के जंगल में नक्सलियों ने शनिवार सुबह बीएसएफ के गश्ती दल पर हमला किया। हमले में बीएसएफ के 122वीं बटालियन के जवान विजय कुमार और राकेश नेहरा शहीद हो गए तथा चार अन्य जवान घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि बीएसएफ के 117 वीं, 122 वीं बटालियन तथा जिला बल के संयुक्त दल को पंखाजूर क्षेत्र के छोटेबेटिया शिविर से नक्सल विरोधी अभियान में गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल, जब बेचा गांव के जंगल और नदी के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में बीएसएफ के छह जवान घायल हो गए थे।
करीब एक घंटे तक मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भाग गए। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही, सहायता के लिए अतिरिक्त दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने घायलों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाते वक्त, दो जवानों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री अजय चंद्राकर का कहना है कि घटना से साबित होता है कि नक्सली बौखलाए हुए हैं और उनकी सरकार नक्सलियों के खिलाफ पीछे हटने के विचार में नहीं है।
राज्य के बस्तर क्षेत्र के नक्सलियों ने सेना पर फर्जी मुठभेड़ और जबरन आत्मसमर्पण के आरोप लगाए हैं और शनिवार को बंद का आह्वाहन भी किया है। नक्सलियों ने शुक्रवार को बसों में आग भी लगा दी थी।