दिव्यांग ईश्वर के प्रतिनिधि, उनका रखें खास ख्याल : देवनानी
अजमेर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि दिव्यांग ईश्वर के प्रतिनिधि हैं। उनका खास ख्याल रखा जाना ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/02/blog-post_25.html
अजमेर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि दिव्यांग ईश्वर के प्रतिनिधि हैं। उनका खास ख्याल रखा जाना चाहिए । दिव्यांग भी अपने आप को कमजोर समझने के बजाए पूरी उर्जा के साथ अपने भविष्य का निर्माण करें एवं समाज के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करें।
देवनानी ने आज राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में रमसा योजना के तहत जिले के 42 विशेष योग्यजन को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किए। उन्होंने विशेष योग्यजन को दिव्यांग कह कर सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आज समाज में सैकड़ों ऐसे उदाहरण है जहां दिव्यांग व्यक्तियों ने अपनी शारीरिक अक्षमता से हार नहीं मानी और विजेता होकर उभरें।
उन्होंने समाज से आव्हान किया कि ऐसे दिव्यांग व्यक्तियों को विशेष आदर व सम्मान दें ताकि उन्हें किसी तरह की कमतरी का अहसास न हो। दिव्यांग ईश्वर के प्रतिनिधि है। केन्द्र व राज्य सरकार भी दिव्यांग व्यक्तियों के उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता से प्रयास कर रही है। उन्हें सुविधाएं देने के लिए विशेष योजनाएं लागू की गई है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद भारती श्रीवास्तव एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।