राजे सरकार ने बजट 2016-17 पर मांगे आम आदमी से सुझाव

Rajasthan Budget 2016-17, Vasundhara Raje, Rajasthan Government, बजट 2016-17, वित्त विभाग की वेबसाइट, वसुंधरा राजे सरकार
जयपुर। अगले साल आने वाले बजट को लेकर प्रदेश में भाजपा सरकार तैयारियों में जुट गई है और वसुंधरा राजे सरकार ने आने वाले बजट से प्रत्येक प्रदेशवासी को भी जोड़ने के इरादे से आम आदमी से उसके सुझाव मांगे हैं। राज्य सरकार के वित्त विभाग की वेबसाइट पर ये सुझाव मांगे जा रहे हैं, जहां कोई भी आम आदमी बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकता है। राज्य सरकार ने ये सुझाव 15 फरवरी तक मांगे हैं, जिनमे से बेहतर एवं प्रभावी सुझाव को बजट में शामिल किया जा सकता है।

राज्य सरकार के अगले बजट को लेकर प्रदेश के आम आदमी से जुड़ाव एवं आम आदमी की मंशानुरूप बजट बनाए जाने के इरादे से राज्य सरकार के वित्त विभाग की वेबसाइट पर जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं, जहां कोई भी व्यक्ति एक क्लिक करके वहां दिए गए ऑप्शंस को भरने के बाद अपने सुझाव दे सकता है।

साल 2016-17 के बजट पर आम आदमी के सुझाव शामिल करने के लिए वित्त विभाग की वेबसाइट पर जाकर Suggestion for Budget 2016-2017 का लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करने के बाद बताया गया है कि, "राज्य के विकास के लिए आप सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु राज्य के आगामी बजट 2016-2017 के लिए सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं। आपसे विनम्र आग्रह है कि विभिन्‍न विभागों द्वारा प्रदत सेवाओं से सम्‍बधित समस्‍याओं के निराकरण हेतु राजस्थान सम्‍पर्क की वेब साईट लिंक http://sampark.rajasthan.gov.in को क्लिक करें। कृपया अपने बजट संबंधी सुझाव "बजट सुझाव" बटन को क्लिक कर भेजे। आप सुझाव हिंदी अथवा अंग्रेजी में दर्ज कर सकते हैं। कृपया आगामी बजट 2016-17 हेतु अपने सुझाव दिनांक 15.02.2016 तक दर्ज करावें।"

इसके साथ ही सबसे नीचे "बजट सुझाव" का लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करने के बाद सुझाव देने वाला व्यक्ति अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नम्बर, पता व्यवसाय इत्यादि की जानकारी भरने के बाद सम्बंधित विभाग, उसके बारे में अपने सुझाव तथा सुझाव के क्रियान्‍वयन के संभव होने की जानकारी भर कर अपना सुझाव सबमिट कर सकता है। ये सुझाव सुझाव हिंदी अथवा अंग्रेजी में दर्ज किए जा सकते हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 5883077193110768504
item