फार्म हाउस में चल रही रेव पार्टी पुलिस की रेड
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/11/17-arrested-in-rave-party-in-ajmer.html
अजमेर। अजमेर में रेव पार्टी करने का मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने दबिश देकर 8 लड़कियों समेत १७ जनों को पीटा की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। अजमेर पुलिस ने फॉयसागर रोड़ स्थित गोयल फार्म हॉउस में चल रही रेव पार्टी पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इस गोयल फार्म हॉउस पर आए दिन इस तरह की पार्टीयां की जाती रही है।
दरअसल, अजमेर की गंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फॉय सागर रोड़ स्थित गोयल फॉर्म हाउस पर दबिश देकर वहां चल रही रेव पार्टी से जयपुर की आठ लड़कियों और नौ युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से नशा, शराब व अश्लील सामग्री सहित 32 विदेशी शराब की बोतलें, 5 लग्जरी कारें, स्पीकर्स और 68 हजार रूपए नकद रेव पार्टी से बरामद किए। रेव पार्टी गोयल फार्म हाउस के मालिक आनंद गोयल ने आयोजित की थी।
पुलिस की दबिश के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया। सीओ दरगाह दिलीप कुमार सैनी और गंज थाना प्रभारी सहित पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई कर पीटा एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत जयपुर की आठ की लड़कियों और नौ युवकों के खिलाफ गंज थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, अजमेर की गंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फॉय सागर रोड़ स्थित गोयल फॉर्म हाउस पर दबिश देकर वहां चल रही रेव पार्टी से जयपुर की आठ लड़कियों और नौ युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से नशा, शराब व अश्लील सामग्री सहित 32 विदेशी शराब की बोतलें, 5 लग्जरी कारें, स्पीकर्स और 68 हजार रूपए नकद रेव पार्टी से बरामद किए। रेव पार्टी गोयल फार्म हाउस के मालिक आनंद गोयल ने आयोजित की थी।
पुलिस की दबिश के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया। सीओ दरगाह दिलीप कुमार सैनी और गंज थाना प्रभारी सहित पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई कर पीटा एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत जयपुर की आठ की लड़कियों और नौ युवकों के खिलाफ गंज थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।