विधानसभा का मानसून सत्र कल से, रणनीति बनाने में जुटे नेता

Rajasthan Vidhan Sabha, राजस्थान विधानसभा, मानसून सत्र, राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, Jaipur Vidhansabha, जयपुर
जयपुर। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू होगा, जिसे लेकर भाजपा एवं कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं। कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक आज सिविल लाइंस में आयोजित की जा रही है, जिसमें विधानसभा सत्र के दौरान की की जानी वाली चर्चा के बारे में बातचीत की जा रही है।

बैठक के अलावा हाल ही सम्पन्न हुए निकाय चुनावों के प्रभारियों को भी जयपुर बुलाया गया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी इन सभी से फीडबैक लेंगे। 

इधर, कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के सिविल लाइंस स्थिति सरकारी निवास पर होगी, जिसमें कांग्रेस के विधायक अपनी रणनीति तैयार करेंगे और सरकार को घेरने के लिए विभिन्न मुद्दों के बारे में चर्चा करेंगे।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रदेश में भ्रष्टाचार, ललित मोदी प्रकरण, मौसमी बीमारी, सूखे से पीडि़त किसानों को मुआवजे एवं हाल ही में सीकर में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले सहित अन्य मुद्दों को जोरशोर से उठाएगी।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आने वाले दिनों में जल्द ही संसदीय सचिव भी बनाए जाने की घोषणा कर सकती हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि संसदीय सचिव बनाए जाने की आज ही घोषणा की जा सकती है।

जानकारी के अनुसार इनकी संख्या छह से आठ के बीच हो सकती है और सरकार ने कुछ दिन पहले नाम तय कर लिए थे, लेकिन नए विधायकों को लालबत्ती नहीं देने की गाइडलाइन के चलते नामों पर विचार-विमर्श दोबारा से किया जा रहा है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6539052630502384351
item