विधानसभा में गूंजी मीणा-मीना विवाद की गूंज
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/09/meena-mina-matter-woke-up-in-rajasthan-vidhan-sabha.html
जयपुर। मीणा-मीना मामले को लेकर एक ओर जहां प्रदेशभर से मीणा समाज के लोग विधानसभा का घेराव करने के लिए जयपुर के उद्योग मैदान में डेरा डाल चुके हैं। जय मीन के नारे लगाते मीणा समाज कि लोगों का कहना है मीणा और मीना में किसी तरह का कोई फर्क नहीं है, मीणा-मीना एक ही है और इसमें कोई विवाद नहीं है।
वहीं दूसरी ओर राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज सदन में भी मीणा-मीना मामला गर्माया और विपक्षी दल कांग्रेस ने मुद्दा उठाया, जिसके बाद कुछ ही देर में हंगामा शुरू हो गया और काफी शोर-शराबे के बीच विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कार्रवाई को दोपहर साढे बारह बजे तक स्थगित कर दिया।
उधर, राजस्थान आदिवासी सेवा संघ के अध्यक्ष तथा पूर्व संसदीय सचिव रामकेश मीणा सहित कई मीणा विधायकों ने उद्योग मैदान में समाज की सभा को संबोधित किया। आज सुबह ही मीणा बाहुल्य जिलों के समाज बंधु उद्योग मैदान पहुंच गए और डेरा डाल दिया। ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया त्यों-त्यों उनकी संख्या बढ़ती गई।
उद्योग मैदान में आयोजित सभा को राष्ट्रीय मीणा महासभा के अध्यक्ष भंवर लाल मीणा, पूर्व केन्दीय मंत्री नमोनारायण मीणा, परसादी लाल मीणा, मुरारी लाल मीणा, रमेश मीणा, घनश्याम महर के संबोधित करने की सूचना है। उद्योग मैदान में सभा करने के बाद मीणा समाज के लोग रैली के रूप में विधानसभा का घेरवा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर इस विवाद का पटापेक्ष कर दिया है। लेकिन समाज के जनप्रतिनिधि इससे संतुष्ट नहीं है। वे इस विवाद को तुल देने वाले अधिकारियों और न्यायालय में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से प्रभावी बहस की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता नमोनारायण मीणा कह चुके हैं कि यह विवाद आईएएस अधिकारियों की देन है। हमे सरकार की मंशा पर शक नहीं है।
वहीं दूसरी ओर राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज सदन में भी मीणा-मीना मामला गर्माया और विपक्षी दल कांग्रेस ने मुद्दा उठाया, जिसके बाद कुछ ही देर में हंगामा शुरू हो गया और काफी शोर-शराबे के बीच विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कार्रवाई को दोपहर साढे बारह बजे तक स्थगित कर दिया।
उधर, राजस्थान आदिवासी सेवा संघ के अध्यक्ष तथा पूर्व संसदीय सचिव रामकेश मीणा सहित कई मीणा विधायकों ने उद्योग मैदान में समाज की सभा को संबोधित किया। आज सुबह ही मीणा बाहुल्य जिलों के समाज बंधु उद्योग मैदान पहुंच गए और डेरा डाल दिया। ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया त्यों-त्यों उनकी संख्या बढ़ती गई।
उद्योग मैदान में आयोजित सभा को राष्ट्रीय मीणा महासभा के अध्यक्ष भंवर लाल मीणा, पूर्व केन्दीय मंत्री नमोनारायण मीणा, परसादी लाल मीणा, मुरारी लाल मीणा, रमेश मीणा, घनश्याम महर के संबोधित करने की सूचना है। उद्योग मैदान में सभा करने के बाद मीणा समाज के लोग रैली के रूप में विधानसभा का घेरवा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर इस विवाद का पटापेक्ष कर दिया है। लेकिन समाज के जनप्रतिनिधि इससे संतुष्ट नहीं है। वे इस विवाद को तुल देने वाले अधिकारियों और न्यायालय में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से प्रभावी बहस की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता नमोनारायण मीणा कह चुके हैं कि यह विवाद आईएएस अधिकारियों की देन है। हमे सरकार की मंशा पर शक नहीं है।