खुले में शौच को बंद करने की समझाईश का अनूठा कदम

अजमेर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक के प्रयासों से अजमेर जिले को सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत निर्मल बनाने हेतु अनूठी पहल अजमेर जिले म...

अजमेर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक के प्रयासों से अजमेर जिले को सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत निर्मल बनाने हेतु अनूठी पहल अजमेर जिले में प्रारम्भ की जा रही है। बुधवार को प्रातः 4 बजे से जिले की तीन ग्राम पंचायतों में 20-20 सदस्यों का जनजागरण दल पहुंचेगा और आम लोगों से खुले में शौच को बंद करने की समझाईश करेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने आज प्रातः पुष्कर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता आधारित जिला स्तरीय संदर्भ व्यक्तियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि शिविर में प्रशिक्षण ले रहे सभी महिला पुरूष प्रशिक्षणार्थियों को अभियान के तौर पर आम व्यक्तियों को जागृत करना होगा कि वे खुले में शौच नही करें, इसके लिए वे स्वयं प्रातः 4 बजे से ही गांवों में जाकर खुले में शौच में जाने वाले व्यक्तियों को समझाएं और अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें।

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीश चन्द हेडा ने बताया कि 60 प्रशिक्षणार्थी बुधवार को प्रातः 3 बजे विभिन्न वाहनों में 20-20 व्यक्तियों का दल बनाकर पुष्कर से रवाना होंगे और पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत राताकोट, मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सथाना व सरवाड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हरपुरा ग्राम पर प्रातः 4-5 बजे पहुंचेगा और खुले में शौच जाने वालों को समाईश कर ऐसा वातावरण तैयार करेंगे कि व्यक्ति अपने घर पर शौचालयों का निर्माण कराए। इन दलों में दिल्ली से आए चार प्रतिनिधि भी होंगे।

तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक, उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा भी मौजूद थे।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक समारोह के पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारियों के साथ पुष्कर के वार्ड संख्या एक में घर-घर पहुंची और जिन लोगों ने यहां अपने घरों में शौचालयों का निर्माण अभी तक नही कराया उनसे शीघ्र शौचालय बनाने का अनुरोध किया।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4721455819182602323
item