52 लाख की शराब सहित तीन गिरफ्तार
अजमेर। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गेगल थाना पुलिस ने रविवार रात नाकाबंदी कर एक ट्रक...
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रेलर में रखे कंटेनर में अंग्रेजी शराब भरी हुई है, जो किशनगढ़ से अजमेर की तरफ आ रहा है। सूचना पर गेगल थाने के सहायक उपनिरीक्षक गंगाराम ने मय दल के गेगल टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी करके ट्रेलर को रुकवा लिया। कंटेनर में अंग्रेजी शराब के कार्टन भरे हुए थे। पुलिस ने आरोपी सतीश कुमार उर्फ कालू राजपूत निवासी कोटली हरचंदा थाना बैणीमाला खां जिला गुरुदासपुर पंजाब, गुरजीत सिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी सिंह थाना कानूवाल जिला गुरुदासपुर पंजाब व अन्य को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक कंटेनर से बिना लाइसेंस व परमिट के 1150 पेटी अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का बरामद की गई।
शराब के 140 पव्वे सहित युवक गिरफ्तार: अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत अलवर गेट थाना पुलिस ने मुखबिर की इत्तला पर भजनगंज में दबिश देकर बिलाड़ा, पाली निवासी एवं हाल जेपी नगर मदार स्थित मनिया के मकान में किराएदार शराब तस्कर मुकेश उर्फ काणा पुत्र शुभकरण सांसी को अवैध देशी शराब के 140 पव्वे सहित गिरफ्तार कर लिया।