नेहरू युवा केन्द्र संगठन के पुनर्जागरण अभियान का राज्य स्तरीय समापन कल
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/09/blog-post_62.html
अजमेर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के पुनर्जागरण अभियान का राज्य स्तरीय समापन समारोह कल 16 सितम्बर को जवाहर रंगमंच पर आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि संगठन के महानिदेशक मेजर जनरल दिलावर सिंह होंगे।
नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के जिला युवा समन्वयक के अनुसार समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर, पीसांगन व श्रीनगर के ब्लाॅक प्रमुख दीनेश पचार व सुनिता रावत होंगे। अध्यक्षता संगठन के मण्डल निदेशक ए.आर.पाण्डेय करेंगे। समारोह प्रातः 11 बजे आयोजित होगा।
नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के जिला युवा समन्वयक के अनुसार समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर, पीसांगन व श्रीनगर के ब्लाॅक प्रमुख दीनेश पचार व सुनिता रावत होंगे। अध्यक्षता संगठन के मण्डल निदेशक ए.आर.पाण्डेय करेंगे। समारोह प्रातः 11 बजे आयोजित होगा।