राजस्थान विश्वविद्यालय में 'सेल्फी विथ ट्री' कैम्पेन का आगाज
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/selfi-with-tree-campaign-started-at-rajasthan-university.html
जयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं श्री कल्पतरु संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में 'सेल्फी विथ ट्री' कैम्पेन का आगाज किया गया। परिषद के संघटन मंत्री मिथलेश गौत्तम ने बताया कि सात दिन तक चलने वाले इस अभियान के तहत विश्व विद्यालय परिसर में 5100 छाया व फलदार पौधे लगाए तथा वितरण किये जाएंगे। साथ ही पौधों की देखरेख की जिमेदारी भी सुनिश्चित की जायेगी।
इस मौके पर शंकर गौरा, अभिषेक मीणा, वाइस प्रिंसपल डॉ.रश्मि जैन, शुभम शर्मा सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे। संस्थान की महिला विंग सदस्य एडवोकेट प्रतिभा पुरोहित ने बताया कि कल महारानी कॉलेज परिसर में सघन पौधरोपण एवं 'सेल्फ़ी विथ ट्री' केम्पियन का आगाज किया जाएगा।
इस मौके पर शंकर गौरा, अभिषेक मीणा, वाइस प्रिंसपल डॉ.रश्मि जैन, शुभम शर्मा सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे। संस्थान की महिला विंग सदस्य एडवोकेट प्रतिभा पुरोहित ने बताया कि कल महारानी कॉलेज परिसर में सघन पौधरोपण एवं 'सेल्फ़ी विथ ट्री' केम्पियन का आगाज किया जाएगा।