‘अर्थ ऐनक्लेव’ आवासीय परियोजना का शुभारम्भ
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/earth-enclave-housing-project-launched.html
कार्यालय भवन की नींव का पत्थर रखते रीयल अर्थ ग्रुप के सियाराम कुमावत। |
13 बीघा में फैली इस परियोजना में कुल 157 भूखण्ड़ है, जो सभी विक्रय हो चुके हैं, इसलिये अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये सभी सार्वजनिक सुविधाओं जैसे हर भुखण्ड़ तक पानी की लाइन, डामर की सड़क, बिजली एवं उद्यान का निर्माण रीयल अर्थ ग्रुप स्वंय करवा रहा है।
इसके साथ ही कई स्थानीय भूखण्ड़ धारकों ने भी अपने आवासों का निमार्ण कार्य करवाना शुरु कर दिया।
इस अवसर पर रीयल अर्थ ग्रुप के डायरेक्टर राजकुमार कुमावत ने बताया कि जब उन्होंने इस परियोजना को आरम्भ किया था, तब उन्होंने सभी ग्राहकों से यह वादा किया गया था कि परियोजना में सभी सार्वजनिक सुविधायें कम्पनी ही बनवाकर देगीं।
उन्होंने कहा कि ग्राहकों से किए वादे के चलते ही हमने अपने ग्राहकों से भुगतान चार मासिक किश्तों में लिया और चौथी किश्त सभी सुविधायें पूर्ण होने के बाद ही ली जायेगीं। इस परियोजना में मुख्य द्वार के पास ही 150 वर्ग गज में कम्पनी के कार्यालय भवन का भी निर्माण प्रारम्भ हुआ। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये कम्पनी ने सुरक्षाकर्मियों का भी प्रबन्ध किया है, जो परियोजना में 24 घण्टे उपलब्ध रहेंगे।