फिर उठा धूल का गुबार, बारिश की बूंदों ने दिलाई गर्मी से राहत

Duststorm, Dust storm in Rajasthan, Duststorm in ajmer, आसमान में धूल, धूल का गुबार, आंधी-अंधड़
अजमेर। बुधवार की शाम एक बार फिर से आसमान में धूल छाई रही। इससे घरों, दोपहिया-चौपहिया वाहनों पर रेत की परत जम गई। धूल के कारण मौसम ने करवट ली और इसी के साथ आसमान भी काला-पीला नजर आने लग गया। शाम को 4:30 बजे आसमान में फिर धूल का गुबार बना, जिसे बारिश ने शांत किया, जिससे शहरवासियों ने गर्मी से कुछ राहत महसूस की। हालाँकि कुछ जगह पर शाम को भी अंधियारा सा एहसास हुआ।

मंगलवार की शाम पाकिस्तान से उठे बवंडर के कहर ने पहले से ही मौसम के धूल का गुबार बना दिया था, इसके बाद बुधवार को सुबह से ही आसमान में धूल छाई हुई दिखाई दे रही थी, जिसे देखकर लोगों को अहसास हो रहा था की आज शायद फिर से आसमान में धूल का गुबार उठेगा और चारों ओर मिट्टी ही मिट्टी फैलने वाली है।

बुधवार को पूरे दिन कभी भी आंधी-अंधड़ का अंदेशा बना हुआ रहा, हालाँकि दिन में कुछ देर के लिए कड़ी धूप निकल आई थी, जिससे लोगों का गर्मी से हाल-बेहाल था, लेकिन शाम होने के साथ ही आंधी शुरू हो गई और कुछ देर बाद बारिश की बूंदों के आने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की और साथ ही सूरज के धूल में लिपटने की वजह से झुलसाने वाली धूप के तेवर ढीले पड़ गए।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2666134594846374485
item