दूल्हे की खुली पोल तो दुल्हन ने छोटे भाई संग लिए फेरे

देहरादून। कहते है कि लोग प्यार तो कर लेते है। लेकिन, निभाने में नाकाम होते है। इसका खामियाजा कभी कभार बहुत ही महंगा साबित हो सकता है। ऎसा ही एक मामला उत्तराखंड के देहरादून में सामने आया और शादी की खुशियों पर पानी फिर गया।

दरअसल हुआ यूं कि, जैसे ही दुल्हा और दुल्हन आपस में माला पहनाने वाले थे। तभी दूल्हे की प्रेमिका आ गई और उसने आते ही दुल्हे को थप्पड मारने शुरू कर दिए। यह सब देखकर वहां मौजूद लोग चकित हो गए। कुछ लोगों ने बीच बचाव किया और फिर लडकी ने अपनी व्यथ बयां की। उसने कहा कि दुल्हे के साथ कई सालों से रिश्ते में है और कोर्ट मैरिज भी कर रखी है। इसके बाद उसने हिदायत दी अगर शादी की तो थाने भिजवा देगी। यह सब देख दूल्हन बिफर गई और उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया।

आखिरकार बारात को बैरंग लौटना पडा। इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई और पंचायत ने दोनों की परिवारों को बेइज्जती से बचने की सलाह दी। पंचायत ने फैसला सुनाया कि दुल्हे के छोटे भाई से दूल्हन की शादी करवा दी जाए। इस फैसले से दोनों ही पक्षों के लोग खुश हुए और फिर दोनों की शादी करवा दी गई।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 707690568396232583
item