आयकर विभाग की कार्रवाई में पौने तीन करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर

बीकानेर। श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में आयकर विभाग ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में की गई सर्वे की कारर्रवाई के दौरान पौने तीन करोड़ रुपए की...

Income tax, Income tax raid, Undisclosed income exposed, 2.5 करोड़ रुपए, अघोषित आय उजागर
बीकानेर। श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में आयकर विभाग ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में की गई सर्वे की कारर्रवाई के दौरान पौने तीन करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर की है।

विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पांच व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सर्वे की कार्रवाई के बाद एक ही परिवार के तीन प्रतिष्ठानों में 2 करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर हुई, जबकि दुर्गा जनरल स्टोर के संचालकों ने 75 लाख रुपए कर के रूप समर्पित किये हैं, जबकि एक चिकित्सक के अस्पताल में सर्वे जारी है, जहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक इन व्यवसायियों द्वारा अच्छा कारोबार होने के बावजूद काफी कम अग्रिम कर के रूप में जमा कराये जा रहे थे। सूत्रों ने बताया कि सर्वे नौ दिसम्बर  को शुरू किया गया था।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4129151153262724461
item