बून्दी, जिले मे पंचायत समिति के सरपंच पदो के लिए निकाली लाँटरी

बून्दी  । पंचायत चुनाव 2015 के  लिए  बून्दी पंचायत समिति में सरपंच पदो के लिए जिला कलक्टर आनंदी की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में उपखण्...

बून्दी  । पंचायत चुनाव 2015 के  लिए  बून्दी पंचायत समिति में सरपंच पदो के लिए जिला कलक्टर आनंदी की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में उपखण्ड अधिकारी एवं प्राधिकृत अधिकारी रवि वर्मा बून्दी द्वारा लाॅटरी निकाली गई।
बून्दी पंचायत समिति की 30 पंचायतों के सरपंच पदो की सीटों में 6 अनुसूचित जाति, 8 अनुसूचित जनजाति, 1 अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 8 सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई है।

अनुसूचित जाति की 6 पंचायत अन्थड़ा, रायथल, हट्टीपुरा, लोईचा, रामनगर एवं गरड़दा आरक्षित रखी गई है। इनमें गरड़दा, अन्थड़ा, एवं लोईचा एस.सी. महिला के लिए आरक्षित की गयी है।

अनुसूचित जनजाति के लिए 8 पंचायतें धनातरी, बम्बोरी, गुमानपुरा, रिहाना, लालपुरा, भैरूपुरा औझा, जावटीकलां एवं मंगाल आरक्षित रखी गई है। इनमें मंगाल, लालपुरा, भैरूपुरा ओझा, जावटीकला एस.टी. महिला के लिए आरक्षित रखी गई है।

 बून्दी पंचायत समिति की 1 पंचायत नमाना अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रखी गई है। इसी तरह सामान्य महिला की 8 पंचायतें आमली, गादेगाल, नीम का खेड़ा, सिलोर, रामगंज, ख्यावदा, उलेड़ा एवं कालपुरियां लाॅटरी द्वारा आरक्षित की गयी है। शेष रही 7 पंचायतें दौलाड़ा, नयागांव, भैरूपुरा बरड, माटून्दा, गुढ़ानाथावतान, अजेता, खटकड अनारक्षित घोषित की गई।


नैनवां पंचायत समिति मंे सरपंच पदो के लिए जिला कलक्टर आनंदी की अध्यक्षता मंे कलक्ट्रेट सभागार मंे प्राधिकृत अधिकारी- डाॅ0नरेन्द्र चैधरी, उपखण्ड अधिकारी, नैनवां द्वारा लाॅटरी निकाली गई । नैनवां पंचायत समिति की 33 पंचायतों के सरपंच पदो की सीटों में 6 अनुसूचित जाति 8 अनुसूचित जनजाति 2 अन्य पिछडा वर्ग एवं 8 सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई है।

अनुसूचित जाति की 6 पंचायत बाछोला, बामणगांव, रजलावता, भजनेरी, खानपुरा एवं गुढासंदावर्तिया आरक्षित रखी गई है। इनमें भजनेरी व गुुढासदावर्तिया एस.सी. महिला के लिए आरक्षित की गयी।

अनुसूचित जनजाति के लिए 8 पंचायते डोकून, गम्भीरा, खजूरी, फूलेता, माणी, डोडी, कोलाहेडा, एवं पीपल्या आरक्षित रखी गई है इनमें फूलेता, कोलोहेडा, डोकून, पीपल्या एस.टी. महिला के लिए आरक्षित रखी गई है।

नैनवां पंचायत समिति की 2 पंचायतें करवर एवं जरखोदा अन्य पिछडा वर्ग के लिए जिसमें करवर ओ.बी.सी. (महिला) के लिए आरक्षित रखी गई है। इसी तरह सामान्य महिला की 8 पंचायते- सादेडा, आंतरदा, दुगारी, जैतपुर, सीसोला, कैथूदा, समीधी एवं देई लाॅटरी द्वारा आरक्षित की गयी। लाॅटरी उपरान्त शेष रही 9 पंचायतें- मोडसा, तलवास सुवानिया, जजावर, बांसी, सहण, बालापुरा, गुढादेवजी, मरां हेतु अनारक्षित घोषित की गयी।


तालेड़ा पंचायत समिति में सरपंच पदो के लिए जिला कलक्टर आनंदी की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में उपखण्ड अधिकारी एवं प्राधिकृत अधिकारी रवि शर्मा द्वारा लाॅटरी निकाली गई । तालेड़ा पंचायत समिति की 32 पंचायतों के सरपंच पदो की सीटो में 6 अनुसूचित जाति, 8 अनुसूचित जनजाति, 2 अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 8 सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई है।

अनुसूचित जाति की 6 पंचायतों डाबी, तीरथ, डोरा, सूतडा, बरूंधन एवं सुवांसा आरक्षित रखी गई है। इनमें बरूंधन, सुवांसा व तीरथ एस.सी. महिला के लिए आरक्षित की गयी है।

अनुसूचित जनजाति की 8 पंचायत कैथूदा, लाडपुर, धनेश्वर, सीन्ता, दैहित, राजपुरा, गोपालपुरा बरड एवं लाम्बाखोह आरक्षित की गई है। इनमें राजपुरा, लाडपुरा, कैथूदा, गोपालपुरा बरड एस.टी. महिला के लिए आरक्षित रखी गई है।

तालेड़ा पंचायत समिति की 2 पंचायतें अकतासा एवं बुधपुरा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जिसमें अकतासा ओ.बी.सी. महिला के लिए आरक्षित रखी गई है। इसी तरह सामान्य महिला की 8 पंचायतें बल्लोप, लक्ष्मीपुरा, देलुन्दा, गणेशपुरा, अल्फानगर, ठीकरिया चारणान, जवाहर सागर एवं जमीतपुरा लाॅटरी द्वारा आरक्षित की गयी। शेष रही 8 पंचायतें खडीपुर, जाखमुण्ड, तालेड़ा, नोताड़ा, गामछ, लीलेडा व्यासान, बाजड़ एवं बडून्दा अनारक्षित घोषित की गई।


केशोरायपाटन पंचायत समिति में सरपंच पदो के लिए जिला कलक्टर आनंदी की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में उपखण्ड अधिकारी एवं प्राधिकृत अधिकारी सुनील आर्य केशोरायपाटन एवं ममता तिवाड़ी लाखेरी द्वारा लाॅटरी निकाली गई।

  केशोरायपाटन पंचायत समिति की 46 पंचायतों के सरपंच पदो की सीटों में 8 अनुसूचित जाति, 13 अनुसूचित जनजाति, 2 अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 12 सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई है।

 अनुसूचित जाति की 8 पंचायत फोलाई, लबान, देईखेडा, आजन्दा, पापडी, रेबारपुरा, दौलतपुरा एवं चड़ी आरक्षित रखी गई है। इनमें फोलाई, देईखेड़ा, दौलतपुरा व रेबारपुरा एस.सी. महिला के लिए आरक्षित की गयी है।

 अनुसूचित जनजाति के लिए 13 पंचायते मोहनपुरा, माखीदा, करवाला, नवलपुरा, चितावा, चाणदाखुर्द, उतराना, हिगोंनिया, मायजा, माधोराजपुरा, रड़ी एवं भीया आरक्षित रखी गई है। इनमें मोहनपुरा, करवाला, चितावा, रड़ी, भीया, हिगोंनिया एस.टी. महिला के लिए आरक्षित रखी गई है।


नैनवां पंचायत समिति की 2 पंचायतें बाबाई एवं बलकासा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जिसमें बाबई ओ.बी.सी. (महिला) के लिए आरक्षित रखी गई है। इसी तरह सामान्य महिला की 12 पंचायतें जलोदा, सखावदा, अरनेठा, रोटेदा, जयस्थल, गोहाटा, सुनगर, बालोद, बडाखेड़ा, बोरदा काछियान, बसवाड़ा एवं सारसला लाॅटरी द्वारा आरक्षित की गयी। शेष रही 11 पंचायतें गुड़ली, सुमेरगंजमण्डी, गैण्डोली खुर्द, नोताडा, घाट का बराना, गुढा, खरायता, बलबन, लेसरदा, झालीजी का बराना, चरड़ाना अनारक्षित घोषित की गई।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 2434780304851863574
item