निकाय चुनाव नतीजों पर बोले पायलट, नहीं होंगे हार से हतोत्साहित

जयपुर। निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा क...

जयपुर। निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में निकाय चुनाव में पार्टी की हार से वे हतोत्साहित नहीं होंगे, बल्कि भविष्य की बेहतर तैयारी की जायेगी।

पायलट ने कहा कि पार्टी को उम्मीद से काफी कम सीटे मिली हैं और भारतीय जनता पार्टी के बोर्ड बनने की संभावना को रोकने की तैयारी भी असफल रही है, लेकिन वे इससे मायूस नहीं होकर आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी कल से ही शुरु करेंगे। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने चालीस प्रतिशत युवाओं सहित नए लोगों को मौका दिया।

उन्होंने कहा कि गत विधानसभा में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा सरकार के द्वारा पिछले एक वर्ष में जनहित में अच्छा काम नहीं कर पाने के मुद्दे के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने काफी मेहनत की लेकिन वे चुनाव नहीं जीत पाये। लेकिन आने वाले समय में और अच्छा काम करने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भले ही सीटें जीतने में सफलता नहीं मिली है, लेकिन गत विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिले मत की तुलना में इस बार निकाय चुनाव में शहरों में पार्टी को अधिक मत हासिल हुए हैं। पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनता ने एक बार फिर भाजपा को बहुमत देकर काम करने का मौका दिया हैं और उन्हें अपनी सही जिम्मेदारी निभाते हुए जनहित में काम किया जाना चाहिए।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6077063659471458362
item