वस्त्रा-2014 में टेक्सटाईल कौशल का दो दिवसीय प्रदर्शन 29 से

जयपुर। देश के टैक्सटाइल उद्योग की कौशलता को प्रदर्शित करने के लिये वस्त्र एवं परिधान पर आधारित अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर ‘वस्त्र 2014’ के ...

जयपुर। देश के टैक्सटाइल उद्योग की कौशलता को प्रदर्शित करने के लिये वस्त्र एवं परिधान पर आधारित अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर ‘वस्त्र 2014’ के तृतीय संस्करण का आयोजन जयपुर एक्जीबीशन एवं कन्वेंशन सेन्टर सीतापुरा में 29 से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं रीको की प्रबन्ध निदेशक वीनू गुप्ता ने बताया कि वस्त्र प्रदर्शनी में हमारा ध्यान बायर्स की गुणवत्ता पर केन्द्रित करना है। हमें बडे क्रेताओं की आवश्यकता है कि जो कि बडे स्तर के आर्डर दें, जिससे की राज्य के वस्त्र उद्योग को अधिक बढ़ावा मिल सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को राजस्थान इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन स्कीम 2014 के अर्न्तगत टेक्सटाईल क्षेत्र में काफी प्रोत्साहन की घोषणा की है, इससे टेक्सटाईल क्षेत्र को काफी तेजी से प्रगति संभव होगी।

गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष 7 राज्यों से एक्जीबीटर्स आएंगे। यह बहुत महत्त्वपूर्ण है कि वस्त्र प्रदर्शनी को हम देश के टेक्सटाईल नक्शे में ला सकेंगें। राजस्थान के एक्जीबिटर्स के अतिरिक्त वस्त्र प्रदर्शनी में गुजरात, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, बिहार, झारखंड एवं हरियाणा राज्य भाग ले रहे हैं। इस प्रदर्शनी में आने के लिये 200 से अधिक एक्जीबिटर्स ने अपनी सहमती दी है। इनके अतिरिक्त अभी तक 57 देशों एवं 35 भारतीय बाईंग हाउसेज से 220 बायर्स ने प्रदर्शनी में आने की सहमती दे दी है। रीको द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का सह-आयोजक फिक्की है।

इस आयोजन में राजस्थान सरकार एवं वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार का सहयोग प्राप्त है। भारतीय उत्पादों के नये एवं उभरते हुये बाजारों जैसे आस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के देश तथा सीआईएस देशों से 25 प्रतिशत विदेशी क्रेताओं ने प्रदर्शनी में भाग लेने का कन्फर्म किया है। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले क्रेता यार्न से गारमेन्ट तथा मैड-अपस् की सम्पूर्ण टैक्सटाइल वैल्यू एडिशन श्रंखला से है। प्रदर्शनी में लगभग 300 विदेशी क्रेता तथा 75 भारतीय बाईंग हाउसेज/एजेन्टस् की भागेदारी लक्ष्य की गई है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2676991471410961469
item