रोहित के डबल धमाके से इंडिया 57 रन से जीती

बेंगलूर। भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा के धुंआदार दोहरे शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 57 रनों से मात देकर मैच जीत कर शानदार तरीके स...

बेंगलूर। भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा के धुंआदार दोहरे शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 57 रनों से मात देकर मैच जीत कर शानदार तरीके से दीपावली मनाई है, इस लिहाज से रोहित ने भारत को दीवाली का शानदार तोहफा दिया है। 384 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने हालाँकि काफी प्रयास किए लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा टिक नहीं सके और टारगेट पूरा करने में असफल रहे।

रोहित शर्मा ने दीवाली से पहले शनिवार को छक्कों की जबर्दस्त आतिशबाजी करके दोहरा शतक जड़ा, जिससे भारत ने सातवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 383 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने रोहित ने 158 गेंद में रिकार्ड 16 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 209 रन की पारी खेली।

दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (62) के साथ पांचवें विकेट के लिए 15. 4 ओवर में 167 रन की साझेदारी करने के अलावा शिखर धवन (60) के साथ पहले विकेट के लिए 112 और सुरेश रैना के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी भी की जिससे टीम इंडिया श्रृंखला में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाने में सफल रही।

रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान रिकार्डों की झड़ी लगाई। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया और भारत के तीसरे बल्लेबाज बने। रोहित से पूर्व भारत के ही वीरेंद्र सहवाग 219 और सचिन तेंदुलकर नाबाद 200 एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं।

इस पारी के दौरान उन्होंने इस साल वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे करके अलावा अपने करियर में 3000 रन भी पूरे किए। उन्होंने एक पारी में सर्वाधिक 16 छक्कों का रिकार्ड भी बनाया। इससे पहले का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के नाम था जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 11 अप्रैल 2011 को ढाका में 15 छक्के मारे थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 2510468263632809633
item