सनी लियोन पर भी फिल्म बनाने की तैयारी!
मुंबई। भारतीय मूल की पूर्व कनाडाई पोर्न स्टार और अब बॉलीवुड अभिनेत्री बन चुकी सनी लियोन की जिंदगी के अनछुए पहलुओं को परदे पर उतारने की तै...
डेनियल के मुताबिक, दिलीप ने उन्हें काफी समय पहले इस बारे में बात की थी, और उन्होंने अपनी सहमती जता दी थी। सनी की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण हेमिल्टन मेहता प्रोडक्शंस के तहत होगा। इस फिल्म को दीपा मेहता बनायेंगीं। दीपा मेहता दिलीप मेहता की बहन हैं।
डेनियल बताया कि ईस फिल्म निर्माण कंपनी ने उनसे अनुरोध किया है कि सनी की हर फिल्म की शूटिंग के बारे में उन्हें समय पर जानकारी दे दी जाए, जिससे कि वे अपनी डॉक्यूमेंट्री की पूरी तैयारी कर सकें। गौरतलब है कि सनी ने जिस्म-2 से अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। वो इन दिनों टीना और लोलो, रागिनी एमएमएस और जैकपॉट जैसी फिल्मों में व्यस्त हैं।
रागिनी एमएमएस और जैकपॉट की शूटिंग तो लगभग पूरी हो चुकी है। टीना और लोलो की शूटिंग जरूर अभी शुरू होनी है। फ़िलहाल ये नहीं पता चल पाया है कि सनी पर डॉक्यूमेंट्री कब तक आजायेगी लेकिन एक बात तो है सनी पर डॉक्यूमेंट्री काफी दिलचस्प होगी।