...और भीड़ के हत्थे चढ़ गए मंत्रीजी

जयपुर। चुनावों के नजदीक आते ही एक ओर जहां नेता लोग चुनावों में फिर से वोट बटोरने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में जुट जाते हैं और आए दिन नई-नई योजनाओं को क्रियान्वित और शिलान्यास-लोकार्पण की झड़ी सी लगा देते हैं। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के मतदाता भी पांच साल में आने वाले इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हैं और अपने नेता को पांच साल का हिसाब-किताब बताकर उन्हें खरी-खोटी भी सुनाते हैं। 

 

ऐसा ही एक वाक्या गुरुवार को राजधानी जयपुर में भी पेश आया, जब हवाहमल से विधायक और शिक्षा मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा को एक ऐसे ही शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में जाना महंगा पड़ गया। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा गुरूवार को जनता के आक्रोश का शिकार हो गए।   

 

राजधानी जयपुर में भट्टा बस्ती के पास स्थित बंधा बस्ती इलाके में एक स्कूल में 5 कमरों के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे मंत्रीजी को कुछ कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए, जिसके बाद बात बिगड़ गई। 

 

पुलिस की मौजूदगी में मंत्री जी जैसे ही विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों का विरोध पहले तो मामूली धक्का-मुक्की में बदला और कुछ ही देर में मारपीट के रूप में तब्दील हो गया।

प्रदर्शनकारी युवकों ने 66 साल के शिक्षा मंत्री की उम्र का भी लिहाज नहीं किया और किसी प्रदर्शनकारी ने मंत्रीजी के चेहरे पर मुक्का तक जड़ दिया। हालांकि,बाद में स्थिति को संभालते हुए पुलिस ने मंत्री को तुरत-फुरत में वहां से निकाल लिया।

 

जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री बृज किशोर शर्मा को गुरूवार को शास्त्री नगर स्थित भट्टा बस्ती में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां उन्हें अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। मंत्रीजी जब बस्ती के गवर्नमेंट स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखाए तथा रास्ता रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान उनके साथ बदसलूकी हुई।

 

घटना के वक्त मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विरोध-प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शिक्षा मंत्री ने उनके काम नहीं कराए। शिक्षा मंत्री भी एक बारगी कार्यकर्ताओं से उलझ गए लेकिन बाद में पुलिस की मौजूदगी में मामला शांत हो पाया। 

 

कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे पार्षद हाजी नवाब अली चिराणियां ने अपने संबोधन में मंत्री को आडे हाथों लेते हुए इन प्रदर्शनकारियों को मंत्री के ही चेले बताया और हुए कहा कि मंत्रीजी ने इन सभी को पाला है, अब ये लोग ही इनका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रीजी की मेहरबानी से ही इनमें से एक व्यक्ति जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी में अच्छे पद पर तैनात है।

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Special 5258512555857296794

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item