एचपीसीएल के आला अधिकारी पहुंचे पचपदरा, रिफाइनरी की देखी साईट
बालोतरा। रिफाइनरी के शिलान्यास को लेकर अब हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को एचपीसीएल के उच्च अधिकारियों के साथ करीब 40 जनों की टीम ने बाड़मे...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/09/seniors-of-hpcl-arrived-to-pachapadra-for-visit-at-site-of-refinery.html
बालोतरा। रिफाइनरी के शिलान्यास को लेकर अब हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को एचपीसीएल के उच्च अधिकारियों के साथ करीब 40 जनों की टीम ने बाड़मेर जिला कलेक्टर भानुप्रकाश एटुरू, एडीएम अरूण पुरोहित व बालोतरा एसडीएम अयूब खां के साथ रिफाइनरी की साइट देखी। टीम ने प्रस्तावित सभा स्थल का भी जायजा लिया। एचपीसीएल की टीम मंगलवार दोपहर बाद पचपदरा पहुंची।
इधर बाड़मेर से कलेक्टर, एडीएम भी बालोतरा एसडीएम के साथ पचपदरा पहुंच गए। टीम के सदस्यों ने प्रस्तावित रिफाइनरी की जमीन का जायजा लिया। साथ ही उन्हें सभा स्थल के लिए भी चयनित पोइंट दिखाए गए। एचपीसीएल के आला अधिकारियों ने बाड़मेर कलेक्टर से लंबी वार्ता की। इसके बाद टीम के सदस्यों ने सांभरा-आशापुरा माता मंदिर में दर्शन किए और अंग्रेजों के जमाने के बने डाक बंगले का जायजा भी लिया। उल्लेखनीय है कि इस डाक बंगले के पीछे की ओर से आवासीय कॉलोनी प्रस्तावित है।
इधर बाड़मेर से कलेक्टर, एडीएम भी बालोतरा एसडीएम के साथ पचपदरा पहुंच गए। टीम के सदस्यों ने प्रस्तावित रिफाइनरी की जमीन का जायजा लिया। साथ ही उन्हें सभा स्थल के लिए भी चयनित पोइंट दिखाए गए। एचपीसीएल के आला अधिकारियों ने बाड़मेर कलेक्टर से लंबी वार्ता की। इसके बाद टीम के सदस्यों ने सांभरा-आशापुरा माता मंदिर में दर्शन किए और अंग्रेजों के जमाने के बने डाक बंगले का जायजा भी लिया। उल्लेखनीय है कि इस डाक बंगले के पीछे की ओर से आवासीय कॉलोनी प्रस्तावित है।
