उपखंड़ क्षेत्र के सिणधरी व गिड़ा बालोतरा डीटीओ के दायरे में
बालोतरा। उपखंड़ क्षेत्र की दो बड़ी तहसील सिणधरी व गिड़ा को अब बालोतरा डीटीओ ऑफिस के दायरे में कर दिया गया है, इसके लिए सरकार ने अधिसूचना भी...
उल्लेखनीय है कि अब तक बालोतरा डीटीओ ऑफिस के दायरे में पचपदरा, सिवाना व समदड़ी तहसील क्षेत्र ही थे। वहीं गिड़ा व सिणधरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व वाहन मालिकों की निरंतर मांग थी कि इन क्षेत्रों को बालोतरा डीटीओ के दायरे में किया जाए, ताकि उन्हें सहूलियत हो।
बालोतरा डीटीओ सीपी गुप्ता ने बताया कि गत दिनों बालोतरा डीटीओ ऑफिस के शिलान्यास कार्यक्रम में बालोतरा आए परिवहन मंत्री को भी गिड़ा व सिणधरी क्षेत्र के लोगों ने इस समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी लिखित में यह मांग रखी। इस पर मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर अब सिणधरी व गिड़ा तहसील क्षेत्र को बालोतरा डीटीओ ऑफिस के दायरे में कर दिया है। अब इन क्षेत्रों के परिवहन संबंधी कार्य बालोतरा डीटीओ ऑफिस से हो सकेंगे।