मैट डेमों का पहला टैटू 42 साल में!
मुंबई। क्या कहा 42 साल में पहला टैटू बनवाया, वो भी लोकप्रिय अभिनेता मैट डेमों ने। जबकि टैटू का फैशन तो आज-कल चारो तरफ़ छाया है। जिसे देखो...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/09/first-tatoo-of-nait-demon-in-age-of-42-yera.html
मुंबई। क्या कहा 42 साल में पहला टैटू बनवाया, वो भी लोकप्रिय अभिनेता मैट डेमों ने। जबकि टैटू का फैशन तो आज-कल चारो तरफ़ छाया है। जिसे देखो वो ही इसकी गिरफ्त में है। चाहे वो आम इंसान हो या कोई बड़ी हस्ती। खासकर युवा वर्ग तो टैटू का दीवाना है। तो हैं न आश्चर्य की बात, कि 'इलिजिय्म' के अभिनेता मैट डेमों ने 42 साल की उम्र में अपना पहला टैटू बनवाया है।
अपने इस पहले टैटू के बारे में मैट ने बताया कि, "मैंने यह टैटू अपनी फिल्म 'इलिजिय्म' के समय ही बनवाया है। मुझे टैटू बनवाना पसंद है लेकिन बहुत छोटी उम्र में नही। मै अपने बच्चों और प्रशंसकों को भी यह कहना चाहता हूँ कि छोटी उम्र में टैटू नही बनवाना चाहिए।"
अपनी फिल्म 'इलिजिय्म' के समय मैट का टैटू बनवाने का रहस्य कहीं यह तो नही कि वो 27 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली फिल्म 'इलिजिय्म' में अपने चरित्र 'मैक्स' से सच में प्रेरित हो गये हों। क्योंकि इस फिल्म में मैट का, ऐसा चरित्र है जिसके सारे शरीर पर टैटू ही टैटू बने हुए हैं।
27 सितम्बर को रिलीज़ हो रही फिल्म 'इलिजिय्म' हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में दर्शकों को देखने को मिलेगी। सोनी पिक्चर्स की इस फिल्म को निर्देशित किया है नील ब्लोम्कम्प ने।
अपने इस पहले टैटू के बारे में मैट ने बताया कि, "मैंने यह टैटू अपनी फिल्म 'इलिजिय्म' के समय ही बनवाया है। मुझे टैटू बनवाना पसंद है लेकिन बहुत छोटी उम्र में नही। मै अपने बच्चों और प्रशंसकों को भी यह कहना चाहता हूँ कि छोटी उम्र में टैटू नही बनवाना चाहिए।"
अपनी फिल्म 'इलिजिय्म' के समय मैट का टैटू बनवाने का रहस्य कहीं यह तो नही कि वो 27 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली फिल्म 'इलिजिय्म' में अपने चरित्र 'मैक्स' से सच में प्रेरित हो गये हों। क्योंकि इस फिल्म में मैट का, ऐसा चरित्र है जिसके सारे शरीर पर टैटू ही टैटू बने हुए हैं।
27 सितम्बर को रिलीज़ हो रही फिल्म 'इलिजिय्म' हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में दर्शकों को देखने को मिलेगी। सोनी पिक्चर्स की इस फिल्म को निर्देशित किया है नील ब्लोम्कम्प ने।