इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आम आदमी का विकास प्राथमिकता : राहुल गाँधी

उदयपुर। जयपुर में भाजपा के सुराज संकल्प सम्मलेन में नरेन्द्र मोदी के द्वारा चुनावी बिगुल बजाए जाने के बाद आज काग्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्...

उदयपुर। जयपुर में भाजपा के सुराज संकल्प सम्मलेन में नरेन्द्र मोदी के द्वारा चुनावी बिगुल बजाए जाने के बाद आज काग्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राजस्थान में उदयपुर जिले के सलुम्बर में आदिवासी किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर कांग्रेस का चुनावी शंखनाद किया। इस बार के विधानसभा चुनावों को लेकर राहुल गांधी ने राजस्थान मे पहली बार आदिवासी जनसभा को सम्बोधित किया। राहुल के उदयपुर आने से पूर्व ही सियासी अटकलें तेज हो गई थी।

सम्मलेन के दौरान देखने वाली खास बात यह थी, अक्सर बड़ी रैली में मंच पर 7-8 नेता दिखाई देते है, लेकिन आज की सम्मलेन के दौरान के हर गुट और हर वर्ग के कुल 24 नेता मंच पर एक साथ दिखाई दिए। कहा यह भी जा रहा था कि इस रैली का जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर थी, रैली में आई भीड़ को देखकर कांग्रेसी बहुत खुश नजर आये, राहुल और गहलोत भी रैली को लेकर गदगद दिखाई दिए।

सम्मेलन को  सम्बोधित करते हुए सबसे पहले केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने परम्पराओं को बताते हुए आदिवसियों को मिले विभिन्न अधिकारों की बात कही। व्यास ने राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की तारीफ करते हुए पुनः राज्य व केंद्र में सरकार बनाने की बात कही।

पार्टी के महासचिव डॉ. सीपी जोशी ने राहुल गाँधी को भारत का भविष्य बताते हुए कहा सभा को आदिवासियों का ‘महामेला‘ बताया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र मे सरकार जनता के बीच जाती है, सरकार ने देश को नए मोड पर लाकर खडा किया है। आजादी से लेकर आज तक देश और राज्यों मे गंगाजल व गौ-हत्या के नाम पर विभिन्न पार्टियां वोट मांग रही है। काग्रेंस की तारीफ करते जोशी ने हिन्दू, मुस्लिम सहित सभी वर्गो को साथ लेकर वाली पार्टी बताया। जोशी ने कहा कि सरकार के द्वारा कई प्रकार अधिकार दिए गये है, जिनमें सूचना का अधिकार, खाने का अधिकार, अपराधिक गतिविधियों पर नये कानून बनायें गये है, जिससे आज देश के आम आदमी को फायदा हो रहो है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि शुरूआत अच्छी होती है, तो आगे भी सब अच्छा ही होता है। चन्द्रभान ने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि राज्य सम्मेलन को तो हमारी पार्टी के संभाग स्तरीय सम्मेलन ने पीछे छोड दिया है। गरीबो व आदिवासियों को पार्टी की रीढ की हड्डी बताते हुये चन्द्रभान ने आदिवासियों का कांग्रेस पार्टी में मुख्य योगदान होने की बात कही और कहा कि इस बार भी मेवाड क्षेंत्र से सबसे ज्यादा सीटें काग्रेंस को ही मिलेगी। क्योकि हमारी नीयत साफ है और हमारे नेताओं मे भी कोई कमी नही है। राज्य की जनता जानती है कि भाजपा के राज मे सबसे ज्यादा किसानो पर गोलिया चली थी। हमारी सरकार ने आम आदमी को ध्यान में रखकर सभी कार्य किये है। राजस्थान सरकार ने राजस्थान का पूर्ण विकास करते हुये इसका स्वरूप ही बदल दिया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सम्बोधन के दौरान राज्य मे चल रही योजनाओ के बारे मे बताते हुये कहा कि आदिवासियो मे मुख्यधारा लाना हमारी प्राथमिकता है। इसके साथ राज्य मे सरकार ने 9 नयें विश्वविद्यालय खोलकर राज्य में शिक्षा को बढावा दिया है, जिससे नौजवानो को भविष्य उज्जवल है। गहलोत ने सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन महाअभियान, विशेंष योग्यजन पेंशन, निःशुल्क दवा एंव जांच योजना, पेयजल और बिजली उत्पादन, चिकित्सा मे चहुमुखी विकास और राज्यभर मे राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के सहयोग से सड़कें बिछाए जाने की उपलब्धियां गिनाई। बीजेपी पर आरोप लगाते हुये गहलोत ने कहा कि भाजपा के चाल-चरित्र अब सामने आ चुके हैं। बीजेपी बेवजह हमारे पर आरोप लगाकर जनता का ध्यान डायवर्ड कर रही है और रेवडिया बांटने पर उन्होंने कहा कि लडकियों को साइकिल बांटना या गरीबो के लिए योजना चलाना किसी प्रकार की रेवडिया नही है और राज्य की जनता को पता है कि कौन काम कर रहा है और कौन नही।

मुख्यमंत्री गहलोत के बाद पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनीति मे दो तरीके की सोच है, एक कांग्रेस है और एक विपक्ष की सोच है। विपक्ष कहता है कि पुल, सड़कें, हवाई-अड्डे बनने चाहियें, जिससे देश को आगे चला जायेगा। लेकिन हमारी पार्टी आम आदमी, गरीब आदमी, आदिवासी, दलित की मदद करना चाहती है। सिर्फ हवाई-अड्डो, पुलों, सड़कों और विभिन्न विकास योजनाओं से ही देश आगे नही जा सकता। देश तब आगे जाता है जब हवाई-अड्डो, पुलों, सड़कों पर कार्य करने वाले आम आदमी का विकास होगा। इसके लिये विभिन्न प्रकारों की योजनाओ को लाना आवश्यक है। इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आम आदमी का विकास करना ही हमारी प्राथमिकता है।

राहुल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अपना गुस्सा हमारे ऊपर कितना भी आक्रामक करो, हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। हमारे सपने है, वो जनता के सपने है, जनता की लडाई मे ही हमारी लडाई है। कांग्रेस पार्टी सदैव आम आदमी के लिए काम कर रही है और देश का कोई भी गरीब, आदिवासी या आम आदमी हो और किसी भी वर्ग का हो हमारी पार्टी चाहती है कि सभी एक साथ प्यार से चले और सभी आगे बढे। राहुल ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार में देश के आम आदमी का काम हुआ है और कोई कुछ भी कहे राजस्थान सरकार और दिल्ली सरकार ने विकास के लिए बहुत काम किए है। योजनाओं मे ‘रोजगार योजना‘ को सबसे बडी योजना बताते हुये कहा इस योजना से देश के लाखों युवाओ को रोजगार मिला है और भोजन के अधिकार से देश के करोडों लोगो का पेट भरेगा। देश के इतिहास मे ऐसा अधिकार पहली बार आया है, कि अब कोई भी भुखा नही रहेगा। राहुल ने निःशुल्क दवा योजना पर सीएम गहलोत की तारीफ भी की। राहुल ने कहा कि किसी जरूरतमंद को मुफ्त में दवा देने का काम बेहतर है और आगे भी पूर्ण रोजगार, पूर्ण शिक्षा, पूर्ण चिकित्सा के साथ हमें जनता के लिए कार्य करना है।

राहुल ने दिल्ली की सोच बताते हुये कहा कि गरीबों को बोझ मानना विपक्ष की सोच है, लेकिन कांग्रेस की सोच है कि देश आज आगे इन गरीबो से ही बढा है। राज्य सरकार के द्वारा आदिवासियों के लियें आदिवासी विश्वविद्यालय खोला है, जिससे शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। वही केन्द्र सरकार के सहयोग से इस क्षेंत्र में 1200 करोड की रेलवे योजना लाइ गई, जिससे क्षेत्र में रेलवे परिवहन बढेगा। इसके साथ ही युवाओं को ट्रेनिग के लिये योजना लाई गई है, जिससे बेराजगारो को रोजगार मिलेग।

राहुल ने कहा कि देश गरीबो के खुन पसीने से ही आगे बढा है। आम आदमी को अपनी जमीन के हक के लिये हाल ही में भूमि अधिग्रहण बिल लाया गया है, जिससे गरीबो को जमीन का भी हक मिलेगा। राहुल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 'विपक्ष को गुस्सा क्यों आता है, क्योकि गरीब के साथ काग्रेंस पार्टी है इसलिये? उन्होंने कांग्रेस को आम आदमी का सिपाही बताते हुए कहा कि आपके सिपाही दिल्ली में बैठे है, हम आपको आपका हक दिलाएगें, सरकार बनेगी तो आपके हक के लिये हमारी सरकार हर लड़ाई लड़ेगी।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

देवरों पर अब नहीं होगी पशु बलि

उदयपुर। जिले के 30 देवरों में दशहरे पर पशुबलि नहीं होगी, जबकि माताजी को मीठी परसादी का भोग लगाया जाएगा। इस मामले में कोई जोर जबरदस्ती नहीं है, बल्कि खुद भोपाओं और ग्रामीणों ने इस सामाजिक परिवर्तन क...

कोर्ट परिसर से भागते 2 कैदियों को पुलिस और वकीलों ने पकड़ा

उदयपुर। उदयपुर शहर के कोर्ट परिसर में उस वक्त अचानक से खलबली मच गई जब दो विचाराधीन कैदियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद चालानी गार्ड और वकीलों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। घटना...

पब्लिकसिटी स्टंट के लिए लिया मोदी का नाम!

उदयपुर। अगर मोदी यहां होते तो फिर बाकी के ये 16 बेचलर यहां नहीं होते, क्योंकि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ही देश के मोस्ट इलिजीबल बैचलर है। यह कहकर बिंदास और हॉट इमेज की मल्लिका बॉलीव...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item