भ्रूण परीक्षण की जानकारी देने वाले मुखबिर को मिलेगी ढ़ाई लाख रुपए की ईनामी राशि

जयपुर। भ्रूण लिंग परीक्षण पर रोक लगाने के लिए मुखबिर को दी जाने वाली राशि को चिकित्सा विभाग ने बढा दिया है। इसके तहत अब मुखबिर को ढ़ाई लाख ...

Sonography, Gender Test, Fatis, Jaipur, Rajasthan News
जयपुर। भ्रूण लिंग परीक्षण पर रोक लगाने के लिए मुखबिर को दी जाने वाली राशि को चिकित्सा विभाग ने बढा दिया है। इसके तहत अब मुखबिर को ढ़ाई लाख रुपए दिए जाएंगे। इससे पहले मुखबिर योजना के तहत यह राशि दो लाख रुपए थी। इसे लेकर आज पीसीपीएनडीटी एक्ट की समीक्षा बैठक आयोजित हुई यह समीक्षा बैठक चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ की अध्यक्षता में हुई। 

इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए जिसमें सबसे अहम निर्णय पीसीपीएनडीटी कार्रवाई के लिए दी जाने वाली राशी को बढाना रहा। इसके अलावा भी इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए   जिसमें सभी जिलों में सोनोग्राफी मशीनों के निरीक्षण बढ़ाने के साथ ही सीमावर्ती जिलों के गांवों में स्थानीय निवासियों को मुखबिर बनाकर पड़ौसी राज्यों में ले जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण करने व करवाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2413187909556017320
item