ब्रह्मा मंदिर में दिवंगत महंत के कमरे से फिर मिला सिक्कों का खजाना

पुष्कर। जगतपिता ब्रह्मा मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर राज्य सरकार की ओर से गठित प्रबध समिति के बनने के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी...

Ajmer, Pushkar, Brahma Temple, Coins, Sompuri Maharaj
पुष्कर। जगतपिता ब्रह्मा मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर राज्य सरकार की ओर से गठित प्रबध समिति के बनने के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रबन्ध समिति द्वारा दिवगंत महंत सोमपुरी के 18 नंबर के कमरे के ताले तोड़कर सघन तलाशी ली गई तो उसमें से तो साधुओं के कपड़े, कुछ नगदी और धार्मिक ग्रन्थ मिले हैं। लेकिन जब कमरा नंबर 18ए के ताले खोले गए तो एक बार फिर से सिक्कों के रूप में खजाना निकला। 

पूरे कमरे में जिस तरह सिक्के बिखरे मिले, उससे साफ नजर आ रहा था कि किस तरह ब्रह्माजी पर उनके द्वारपाल कुबेर ने अपनी कृपा बरसाई। हालांकि सिक्कों की गिनती में कई घंटे लग सकते हैं, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाच लाख से भी अधिक नगदी हो सकती है।


प्रबंध सीमिति के सचिव और उपखंड अधिकारी मनमोहन व्यास ने बताया कि महंत कि गद्दी वाले सहित दूसरे कमरो को भी जल्द ही खोलकर उनकी तलाशी ली जायेगी। अब देखना होगा कि अब इन कमरों से क्या नया सच सामने आता है। गौरतलब है कि अब तक कुल मिलाकर 30 लाख की नकदी, विभिन्न स्वर्ण रजत आभूषण सहित बारह बोर के 18 कारतूस और मंदिर से जुड़ी विभिन्न सम्पतियों के कागजात बरामद हो चुके हैं।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3819362231152076325
item