भदेल ने सिलाई प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

अजमेर । महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने रविवार को बालूपुरा आर्दश नगर शिव मंदिर में महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। ...

अजमेर । महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने रविवार को बालूपुरा आर्दश नगर शिव मंदिर में महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।

भदेल ने कहा कि महिला अधिकारिता विभाग तथा महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के लघु उद्यमिता एवं व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र के सम्मिलित प्रयासों से महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें प्रभा महिला स्वयं सहायता समूह एवं पिंकी स्वयं सहायता समूह की 15-15 महिलाओं को सिलाई सिखायी जाएगी। महिलाओं के सिलाई कार्य करने से उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए सदैव तत्पर है। महिलाओं के सर्वागीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ लेना चाहिए। महिलाओं को स्वयं आगे आकर योजनाओं से जुड़ने से ही इन योजनाओं की सारथकता है।

महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के लद्यु उद्यमिता एवं व्यवसाय प्रबंध केन्द्र के प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कहा कि केन्द्र द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इन लघु अवधि के प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति रोजगार प्राप्त करने के साथ ही स्वरोजगार आरम्भ कर अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार दे सकता है।

इस अवसर पर नगर निगम के उपमहापौर सम्पत सांखला, महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र शर्मा स्थानीय पार्षद पिंकी गुर्जर, सीमा गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित थी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 3150110792986923850
item