उमंग ने छात्रा की स्कूल फीस के लिए मदद

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा आज  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को सार्थक करते हुए एक बेटी की पढाई में आ रही आर्थिक परेशानी को दूर कर स...

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा आज  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को सार्थक करते हुए एक बेटी की पढाई में आ रही आर्थिक परेशानी को दूर कर सम्बल प्रदान किया ।  क्लब सचिव इन्दु टांक ने बताया कि  क्लब के सेवाभावी सदस्यो के सहयोग  से नागफनी स्थित रामजस पब्लिक स्कूल में कक्षा 3 में अध्ययनरत जरूरतमंद छात्रा रितिका सोनी को स्कूल फीस एवम यूनिफार्म के लिए पांच हज़ार एक सौ रूपए की राशि प्रदान की गई ।  

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने छात्रा को  पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में क्लब सरंक्षक महेंद्र जैन मित्तल,अनिल शर्मा, रजनीश वैष्णव, मंजू,कुशल पाराशर,  राजेंद्र गांधी सहित अन्य उपस्तिथ थे । संस्था प्रधानाध्यपक ने क्लब का आभार व्यक्त किया ।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6921935158562329796
item