उरी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी श्रदांजलि

अजमेर। उरी में शहीद हुए भारत माँ के लाडले भारतीय सैनिकों के सम्मान में आज शहीद भगत सिंह नौजवान सभा अजमेर द्वारा आज एक श्रदांजलि कार्यक्रम...

अजमेर। उरी में शहीद हुए भारत माँ के लाडले भारतीय सैनिकों के सम्मान में आज शहीद भगत सिंह नौजवान सभा अजमेर द्वारा आज एक श्रदांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। अजमेर के विजय स्मारक पर माँ भारती के सपूतों को पुष्प चक्र अर्पित किये गए और मोमबती जलाकर अश्रुुपूरित श्रदांजलि अर्पित की गई।देशभक्त अमर शहीदों की याद में हमारे साथियों ने गगन भेदी नारों से उपस्थित जनसमूह में जोश भर दिया।

पाकिस्तान की इस कायरता पूर्ण हरकत की भर्त्सना करते हुए सभा के सदस्यों ने अपने आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए ,1971 युद्ध में पाकिस्तानी सेना से छीने गये टैंक को जूते मारे और जूतों की माला पहनाई।प्रखर वक्ता समीर शर्मा ने ओजस्वी वाणी में पाकिस्तान को ललकार कर भारतीय जन मानस की भावनाओं को झकझोर दिया।जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के चिकित्सकों ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

वक्ताओं ने अपने ह्रदय के उद्गार प्रकट करते हुए भारतीय सेना के मनोबल को बनाये रखने के लिए समस्त भारतीयों की और से हर परिस्थिति में सेना का साथ देने का वचन दिया। तन ,मन ,धन से हम सभी भारतीय हमारी तीनो सेनाओं के साथ हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6224786313128444032
item