भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पैकेज का शीघ्र पुनर्भरण करें : गोयल
अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए है कि वे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पैकेज का 5 सितम्बर त...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/08/blog-post_62.html
अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए है कि वे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पैकेज का 5 सितम्बर तक पुनर्भरण कर भुगतान संबंधित चिकित्सालय को करें।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीमा कम्पनी जिले के विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के 2 करोड़ 59 लाख 67 हजार 758 की राशि का पुनर्भरण संबंधित चिकित्सालय को 5 सितम्बर से पूर्व करें। बीमा कम्पनी द्वारा पात्रा मरीज के डिस्चार्ज होने के 72 घण्टों के भीतर दस्तावेजों के संबंध में शंकाओं का समाधान आवश्यक रूप से कर दिया जाना चाहिए। कम्पनी द्वारा विभिन्न बीमारियों के पैकेज कोड में परिवर्तन किया गया है। नए और पुराने कोड के बीच में समन्वय स्थापित करने का उत्तरदायित्व बीमा कम्पनी का है।
उन्होंने कहा कि मरीज के इंडोर में भर्ती किए जाने के 48 घण्टों के भीतर अस्थायी पहचान संख्या आवंटित की जानी चाहिए तथा उसके द्वारा लिए जाने वाले पैकेज की सूचना अपलोड की जानी चाहिए। मरीज के डिस्चार्ज होते समय पैकेज से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए जाने चाहिए। मरीजों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज को भामाशाह कार्ड तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े होने के बारे में जानकारी प्राप्त की जानी चाहिए। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय तथा राजकीय महिला चिकित्सालय को पैकेज बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। समस्त चिकित्सकों एवं अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार द्वारा जागरूकता बढ़ाने के लिए भी कहा।
लगेंगे सूचना सहायक
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को गति प्रदान करने के लिए सूचना सहायकों को भी स्वास्थ्य मार्गदर्श के साथ लगाया जाएगा। जिला कलेक्टर ने जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देर्शित किया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के लिए 2 तथा राजकीय महिला चिकित्सालय के लिए एक सूचना सहायक को कार्यमुक्त किया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी ने अवगत कराया कि राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना भामाशाह स्वास्थ योजना के अन्तर्गत जिले में 21 हजार 936 व्यक्तियों को इस योजना के द्वारा 9 करोड़ 32 लाख 51 हजार 290 की राशि की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया। इस योजना के अन्तर्गत जिले के 13 राजकीय तथा 13 निजी चिकित्सालयों को सूचिबद्ध किया गया है। राजकीय चिकित्सालयों द्वारा अब तक 19 हजार 960 मरीजों को 7 करोड़ 69 लाख 98 हजार 909 तथा निजी चिकित्सालयों द्वारा एक हजार 976 मरीजों को एक करोड़ 62 लाख 52 हजार 381 की राशि के पैकेज उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान की गई।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अंजली राजोरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सुफियान चौहान तथा डाॅ. विक्रांत शर्मा, न्यू इंडिया इंस्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीमा कम्पनी जिले के विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के 2 करोड़ 59 लाख 67 हजार 758 की राशि का पुनर्भरण संबंधित चिकित्सालय को 5 सितम्बर से पूर्व करें। बीमा कम्पनी द्वारा पात्रा मरीज के डिस्चार्ज होने के 72 घण्टों के भीतर दस्तावेजों के संबंध में शंकाओं का समाधान आवश्यक रूप से कर दिया जाना चाहिए। कम्पनी द्वारा विभिन्न बीमारियों के पैकेज कोड में परिवर्तन किया गया है। नए और पुराने कोड के बीच में समन्वय स्थापित करने का उत्तरदायित्व बीमा कम्पनी का है।
उन्होंने कहा कि मरीज के इंडोर में भर्ती किए जाने के 48 घण्टों के भीतर अस्थायी पहचान संख्या आवंटित की जानी चाहिए तथा उसके द्वारा लिए जाने वाले पैकेज की सूचना अपलोड की जानी चाहिए। मरीज के डिस्चार्ज होते समय पैकेज से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए जाने चाहिए। मरीजों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज को भामाशाह कार्ड तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े होने के बारे में जानकारी प्राप्त की जानी चाहिए। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय तथा राजकीय महिला चिकित्सालय को पैकेज बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। समस्त चिकित्सकों एवं अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार द्वारा जागरूकता बढ़ाने के लिए भी कहा।
लगेंगे सूचना सहायक
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को गति प्रदान करने के लिए सूचना सहायकों को भी स्वास्थ्य मार्गदर्श के साथ लगाया जाएगा। जिला कलेक्टर ने जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देर्शित किया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के लिए 2 तथा राजकीय महिला चिकित्सालय के लिए एक सूचना सहायक को कार्यमुक्त किया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी ने अवगत कराया कि राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना भामाशाह स्वास्थ योजना के अन्तर्गत जिले में 21 हजार 936 व्यक्तियों को इस योजना के द्वारा 9 करोड़ 32 लाख 51 हजार 290 की राशि की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया। इस योजना के अन्तर्गत जिले के 13 राजकीय तथा 13 निजी चिकित्सालयों को सूचिबद्ध किया गया है। राजकीय चिकित्सालयों द्वारा अब तक 19 हजार 960 मरीजों को 7 करोड़ 69 लाख 98 हजार 909 तथा निजी चिकित्सालयों द्वारा एक हजार 976 मरीजों को एक करोड़ 62 लाख 52 हजार 381 की राशि के पैकेज उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान की गई।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अंजली राजोरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सुफियान चौहान तथा डाॅ. विक्रांत शर्मा, न्यू इंडिया इंस्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।