जनहित से जुड़े कामों को प्राथमिकता दें अधिकारी : राजस्व मंत्री

अजमेर । राजस्व मंत्री अमरा राम चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षु नायब तहसीलदार जनहित से जुड़े कामों को प्राथमिकता दें। तहसीलदार का काम सीधे आम जनता ...

अजमेर । राजस्व मंत्री अमरा राम चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षु नायब तहसीलदार जनहित से जुड़े कामों को प्राथमिकता दें। तहसीलदार का काम सीधे आम जनता से जुड़ा होता है। जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत मिले तभी एक तहसीलदार को सफल माना जा सकता है। काम के प्रति ईमानदारी व लगन ही हमें आगे बढ़ाती है।

चौधरी ने आज जयपुर रोड स्थित राजस्व अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों के शिविर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार व तहसीलदार राजस्व प्रशासन की सबसे अहम कड़ी है। यह आम जनता से सीधा जुड़ा हुआ कैडर है जिस पर जनता को राहत देने की अहम जिम्मेदारी है। आप सभी लोग इस अहम सेवा से जुडने जा रहे हो तो एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि ईमानदारी एवं लगन से अपने काम को अंजाम दें ।

उन्होंने कहा कि आप अपनी ऊर्जा व सोच को समाजहित में लगाएं। कर्म में विश्वास रखें तो सफलता आपके कदमों में होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में राजस्व सुधारों से जुड़े अहम फैसले  करने जा रही है। राजस्व अधिकारियों  को समय सीमा दी जा रही है जिसके तहत उन्हें आम रास्तों एवं अन्य प्रकरणों में जनता को राहत देनी है। राजस्व विभाग एवं रिकाॅर्ड का आधुनिकीकरण भी किया जाएगा।

प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंडल अध्यक्ष अशोक शेखर ने कहा कि जिला प्रशासन में तहसीलदार पद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रशिक्षणार्थी नायब तहसीलदार राजस्व से जुड़े विभिन्न कार्यों को गंभीरता से सीखें ताकि भविष्य में वे अपने कार्य को अच्छी तरह से अंजाम दे सकें। कार्यक्रम को प्रशिक्षण केंद्र की निदेशक रेणु जयपाल ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व राजस्व मंत्री का अजमेर आगमन पर राजस्व मंडल सदस्यों एवं वकीलों ने स्वागत किया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7668852885958868768
item