टॉय बैंक के लिए दो मोबाइल वैन करेगी खिलौना का संग्रह

अजमेर।  जिले के प्रभारी सचिव मुकेश शर्मा एवं जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सोमवार को टाॅय बैंक के लिए खिलौने जमा करने की दो मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया। अब अजमेर खेलेगा मिल बांटकर का संदेश देने वाली ये वैन अजमेर के दक्षिण तथा उत्तर विधानसभा क्षेत्रों की विभिन्न काॅलोनियों में घूम घूमकर खिलौने प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

वैन के द्वारा आॅडियो क्लीप्स के जरिए नागरिकों को गिफ्ट ए टाॅय अभियान के प्रति जागरूक किया जाएगा। मौके पर नागरिकों द्वारा प्रदान किए खिलौनों को टाॅय बैंक के लिए जमा करेगी तथा उन्हें रसीद भी प्रदान की जाएगी। खिलौने प्रदान करते समय खिलौने के साथ संबंधित की फोटो ली जाएगी। इस फोटो को प्रतिदिन मोबाइल एप में डालकर खिलौने जमा करवाए जाएंगे। खिलौने केन्द्रीकृत व्यवस्था के अन्तर्गत जमा होते ही प्रदाता के मोबाइल पर शुक्रिया संदेश जाएगा।

गोयल ने बताया कि दोनों मोबाइल वैन ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान के खुशी प्रोजेक्ट के तहत हिन्दुस्तान जिंक के वित्तीय सहयोग से संचालित होगी। मंगलवार 28 जून से 15 जुलाई तक यह वैन प्रतिदिन 3-3 काॅलोनियों में घर-घर से खिलौने एकत्र करेगी।

उन्होंने बताया कि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मोबाइल वैन 28 जून और 5 जुलाई को आदर्श नगर एवं बालुपरा, 29 जून और 6 जुलाई को बिहारी गंज, भजन गंज एवं सिंगार चावरी, 30 जून और 7 जुलाई को अलवर गेट, नगरा एवं बिहारी गंज, एक जुलाई को मार्टिण्डल ब्रिज एवं राजा सर्किल क्षेत्र, 2 जुलाई को रामगंज , चन्द्रवरदायी नगर, 4 जुलाई को पर्वतपुरा, माकुपुरा एवं विज्ञान नगर, 8 जुलाई को मार्टिण्डल ब्रिज क्षेत्रा, राजा सर्किल, जादूघर एवं मयूर काॅलोनी, 9 जुलाई को गुलाब बाड़ी एवं तोपदड़ा, 11 जुलाई को केसर गंज एवं उसरी गेट, 12 जुलाई को मीरशाह अली, घूघरा घाटी एवं भोपों का बाड़ा,  13 जुलाई को अजय नगर, सुभाष नगर एवं रामगंज, 14 जुलाई को केसर गंज, उसरी गेट , आशा गंज एवं भगवान गंज तथा 15 जुलाई को अलवर गेट, नगरा एवं धौला भाटा में खिलौनों का संग्रहण करेगी। इस वैन के प्रभारी बालू सिंह होंगे, जिन्हें मोबाइल नम्बर 7023219805 पर फोन करके निर्धारित काॅलोनी में वैन की स्थिति का पता लगाकर खिलौने प्रदान किए जा सकेेंगे।

गोयल ने बताया कि दूसरी वैन अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार 28 जून और 5 जुलाई को चामुण्डा काॅलोनी एवं फाॅयसागर रोड, 29 जून और 6 जुलाई  को राम नगर , शिव नगर एवं सिंधी काॅलोनी, 30 जून और 7 जुलाई को नागफनी, अरिहंत काॅलोनी एवं महावीर काॅलोनी, एक जुलाई और 8 जुलाई को वैशाली नगर एवं पंचशील, 2 जुलाई और 9 जुलाई को शास्त्री नगर, लोहाखान एवं पुलिस लाइन, 4 जुलाई को कोटड़ा, आजाद नगर एवं बी.के. कौल नगर,  11 जुलाई को कुंदन नगर, गांधी नगर एवं पलटन बाजार, 12 जुलाई को वैशाली नगर, पंचशील एवं क्रिश्चियनगंज, 13 जुलाई को गंज, काला बाग, सुन्दर विलास, नया बाजार, हाथी भाटा, 14 जुलाई को चामुण्डा काॅलोनी, फाॅय सागर रोड, प्रेम नगर एवं सोनी नगर तथा 15 जुलाई को रातीडांग, चौरसियावास एवं वैशाली नगर के  क्षेत्रों से खिलौने संग्रहित होंगे।

 इस द्वितीय वैन के प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह रावत है। इनके मोबाइल नम्बर 8890902094 पर सम्पर्क करके कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित काॅलोनी में वैन को अपने घर पर बुलाकर खिलौने प्रदान किए जा सकते है। इस अवसर पर प्रोटोकाॅल अधिकारी अनुपमा टेलर, ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान के सचिव अभय सिंह एवं विक्रम सिंह उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5587523375861394151
item