आनासागर चौपाटी पर लगी दूरबीन, डॉ.मलिक ने किया शुभारम्भ

अजमेर। शहर की शान आनासागर झील किनारे बनी चौपाटी की प्रसिद्धी में एक नया आयाम और जुड़ गया है। चौपाटी पर घूमने आने वाले शहरवासी और पर्यटक अ...

Dr Arushi Malik, Ajmer Collector, Ajmer news, Aanasagar, अजमेर, आरुषि मलिक, आनासागर
अजमेर। शहर की शान आनासागर झील किनारे बनी चौपाटी की प्रसिद्धी में एक नया आयाम और जुड़ गया है। चौपाटी पर घूमने आने वाले शहरवासी और पर्यटक अब यहां से शक्तिशाली दूरबीन के सहारे तारागढ़, नाग पहाड़ और आनासागर झील में प्रवासी पक्षियों के शानदार नजारे भी देख सकेंगे। यह दूरबीन चौपाटी की प्रसिद्धी में और इजाफा करेगी। अब तक इस तरह की दूरबीन से आसपास के नजारे देखने जैसी सुविधाएं कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध थी।

सिटीजंस कांउसिंल के प्रयासों से चौपाटी पर स्थापित की गई इस दूरबीन का शुभारम्भ शुक्रवार को जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिटीजंस कांउसिंल का यह प्रयास बेहद शानदार और उत्साहवर्धक है।  शहर के विकास और सौन्दर्यीकरण में नागरिकों का ऐसा सक्रिय सहयोग किसी भी शहर को विकसित और सुन्दर बनाने के लिए अतिआवश्यक है। इसके लिए सिटीजंस काउंसिल बधाई की पात्र है।

जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान में उदयपुर, फ्रांस में एफिल टाॅवर, अमेरिका में  वाशिंगटन सहित कई बड़े शहरों में झीलों के किनारे या महत्वपूर्ण स्थानों लगी इस तरह की दूरबीन वहां पर्यटन को बढ़ावा देती है। चौपाटी पर इस तरह के और भी नवाचार किए जा सकते हैं ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले और शहर के नागरिकों को भी नई सुविधाएं प्राप्त हो।

सिटीजंस काउंसिल के महासचिव एवं दीनबंधु चौधरी ने कहा कि काउंसिल शहर में सौन्दर्यीकरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। यह दूरबीन काउंसिल के आग्रह पर उद्योगपति राजेन्द्र गोयल ने चौपाटी पर आने वाले सैलानियों के लिए उपलब्ध करायी है। यह प्रयास चौपाटी पर आने वाले लोगों को पंसद आएगा। उन्होंने चौपाटी के सौन्दर्यीकरण एवं आमजन को सुविधाओं के लिए किए जाने वाले प्रयासों की भी जानकारी दी।चौधरी ने कहा कि शीघ्र ही यहां वाटर ए.टी.एम. लगाया जाएगा। आमजन को आर.ओ. का ठंडा पानी एक रूपये प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, उद्योगपति राजेन्द्र गोयल, जीव सेवा समिति के जगदीश वच्छानी, रवि तोषनीवाल, एस.पी. सहगल, दीपक हासानी, डी.एल.त्रिपाठी, श्यामसुन्दर छापरवाल, सत्यकिशोर सक्सेना एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील सिंघल सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं सिटीजंस काउंसिल के सदस्य उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4278288642275374550
item