मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिले जेडीए आयुक्त शिखर अग्रवाल

Rajasthan CM Vasundhara Raje, chief minister rajasthan, JDA, JDC Shikhar Agarwal, Resurgent Rajasthan Summit, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जेडीए आयुक्त शिखर अग्रवाल, रिसर्जेंट राजस्थान समिट
जयपुर। जेडीए आयुक्त शिखर अग्रवाल आज सुबह मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री वसुुंधरा राजे से मुलाकात की और नवम्बर में आयोजित होने वाली रिसर्जेंट राजस्थान समिट के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक नगर निगम सीईओ भी इस संबंध में सीएमआर पहुंचे।

गौरतलब है कि रिसर्जेंट राजस्थान के आयोजन को लेकर से पहले राज्य सरकार की ओर से टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है और यह टॉस्क फोर्स शहर के सौंदर्यकरण का कार्य कर रही है। इसके साथ ही आज इसी संबंध में जेडीए आयुक्त शिखर अग्रवाल मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और उन्होंने प्रजन्टेशन दिया।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारियों को लेकर जेडीसी को दिशा-निर्देश प्रदान किए और कई मामलों में देरी होने को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है।

उल्लेखनीय है कि नवम्बर में आयोजित होने वाली रिसर्जेंट राजस्थान समिट को लेकर शहरभर में युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है , जिनमे सड़कों को चौड़ा किया जाना एवं उनकी मरम्मत करवाकर नया रूप प्रदान किया जाना, मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाए जाना तथा शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर कई कार्य किए जाना शामिल है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5522260708354995632
item