15 अगस्त को थम जाएगा प्रचार का शोर

अजमेर। नगर निगम आम चुनाव-2015 के तहत प्रत्याशियों के प्रचार का शोर 15 अगस्त को शाम 5 बजे थम जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी हरफूल सिंह यादव ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए जारी की गई रैली, सभा, जुलूस, वाहन, माईक, लाउड स्पीकर एवं प्रचार -प्रसार की सभी स्वीकृतियां 15 अगस्त को शाम 5 बजे तक ही मान्य है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7004277883872893045
item