सहमति से सुलझा दो साल पुराना भूमि विवाद
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/blog-post_98.html
अजमेर। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत पिछले दिनों कानाखेड़ी में आयोजित शिविर में भूमि विवाद का दो साल पुराना मामला आपसी सहमति से सुलझ गया। राजस्व रिकाॅर्ड में भूमि के मालिक का नाम नहीं होने के कारण यह वाद दायर किया गया था।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी न्यायालय में अजीम बेग ने वर्ष 2013 से एक वाद दायर कर रखा था। इस वाद में अजीम ने बताया कि उसने छोटू बेग वगैरह से भूमि क्रय की थी। वर्किंग जमाबंदी में तो अजीम का नाम है, लेकिन राजस्व अभिलेख में प्रतिवादी का ही नाम अंकित हो गया है।
कानाखेड़ी शिविर में प्रशासन ने प्रतिवादीगण छोटू बेग, मोहम्मद हुसैनी बेग, अजमाल, फैयाज आदि को बुलाकर समझाईश की। समझाईश के पश्चात दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से राजीनामा पेश किया एवं राजस्व रिकाॅर्ड में सुधार किया गया। प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी न्यायालय में अजीम बेग ने वर्ष 2013 से एक वाद दायर कर रखा था। इस वाद में अजीम ने बताया कि उसने छोटू बेग वगैरह से भूमि क्रय की थी। वर्किंग जमाबंदी में तो अजीम का नाम है, लेकिन राजस्व अभिलेख में प्रतिवादी का ही नाम अंकित हो गया है।
कानाखेड़ी शिविर में प्रशासन ने प्रतिवादीगण छोटू बेग, मोहम्मद हुसैनी बेग, अजमाल, फैयाज आदि को बुलाकर समझाईश की। समझाईश के पश्चात दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से राजीनामा पेश किया एवं राजस्व रिकाॅर्ड में सुधार किया गया। प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।