नगर निगम द्वारा सीज की गई दुकान को खोलने के आदेश

अजमेर। शहर के डिग्गी बाजार खटीक मोहल्ला क्षेत्र में नगर निगम के दस्ते ने बुधवार को गुरमुख दास छतवानी की दुकान, जो सम्राट फैशन के नाम से चल ...

अजमेर। शहर के डिग्गी बाजार खटीक मोहल्ला क्षेत्र में नगर निगम के दस्ते ने बुधवार को गुरमुख दास छतवानी की दुकान, जो सम्राट फैशन के नाम से चल रही है, उसे सीज किया था। यह दुकान मकान में से बनी हुई है। निगम प्रशासन के अनुसार आवासीय भवन को व्यावसायिक रूप से उपयोग नहीं किया जा सकता।

इसके विरोध में गुरुवार को डिग्गी बाजार के सभी व्यापारियों ने बाजार बंद रखा और नगर निगम जाकर निगम के सीईओ सी.आर. मीणा से मिलकर इस सम्बन्ध में बातचीत की। बातचीत के बाद मीणा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया और दुकान मालिक छरवानी को शुक्रवार को निगम कार्यालय से सीज दुकान खोलने के आदेश दिए।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6754916604890713915
item