जेडीए अधिकारियों ने किया रिंग रोड परियोजना का निरीक्षण

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम एन.सी. माथुर की अगुआई में अधिकारियों के एक दल ने बुधवार को आगरा रोड से टों...

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम एन.सी. माथुर की अगुआई में अधिकारियों के एक दल ने बुधवार को आगरा रोड से टोंक रोड के मध्य करीब 19 किमी लंबाई में प्रस्तावित रिंग रोड का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा इस कार्य को समयबद्ध सीमा में संपन्न करने के निर्देश दिए।

परियोजना प्रभावित कॉरीडोर (पीएपी) में जीएसबी स्तर की सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 10 पैकेज में कायार्देश जारी किए गए हैं तथा सभी पैकेसेज में कार्य प्रगति पर है। रिंग रोड परियोजना के लिए लगभग 47 किमी लंबाई के मुख्य ट्रांसपोर्ट कॉरीडोर के दोनों तरफ पीएपी कॉरीडोर सड़कों का डिमार्केशन कार्य पूर्ण कर दिया गया है।

इसके साथ ही वर्तमान में आवंटित किए गए विकसित भूखण्ड़ों के डिमार्केशन का कार्य प्रगति पर है। कॉर्नर व आरक्षित भूखण्ड़ों को अतिक्रमण मुक्त रखने के कम ऊंचाई की चारदीवारी का निर्माण करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं तथा 26 से 30 दिसम्बर के मध्य इन्हें प्राप्त कर खोला जाएगा।

निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम एन.सी. माथुर ने बताया कि रिंग रोड परियोजना क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं तथा इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि यह परियोजना समयबद्ध कार्यक्रम के तहत पूर्ण कर ली जाए, जिससे जयपुर शहर में भारी वाहनों को इस रिंग रोड के माध्यम से आने-जाने का मौका मिल सके।



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6527319830273577431
item