नवरात्र को लेकर सजने लगे मंदिर, घट स्थापना कल
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/10/Navratri-decoration-startes-in-temples.html
बालोतरा। कल से शारदीय नवरात्रा शुरू हो रहे है। नवरात्रा को लेकर शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में तैयारियों शुरू हो गई। मंदिरों में रंग-रोगन के साथ मंदिर की साफ-सफाई सहित अन्य सजावट की जा रही है। समदड़ी रोड स्थित जगदंबा मंदिर के पुजारी मगदास वैष्णव ने बताया कि नवरात्रा के दौरान मंदिर प्रांगण में कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों शुरू कर दी गई है। नवरात्रा के दौरान मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। नवरात्रा के आठवें दिन होमाष्टमी के दिन मंदिर प्रांगण में यज्ञ का आयोजन होगा। यज्ञ में लाभार्थियों की ओर से आहुतियां दी जाएंगी। अखिल भारतीय राठौड़ वंश की कुलदेवी पाट स्थान नागाणा में शारदीय नवरात्रा का आगाज 5 अक्टूबर से घट स्थापना के साथ होगा।
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उम्मेद सिंह अराबा ने बताया कि नवरात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। आचार्य वीरेन्द्रकृष्ण दोर्गादत्ती महाराज के सानिध्य में राजोपचार, दुर्गा पाठ, भैरव नामावली आदि का नित्य पाठ होगा। अष्टमी को दोपहर में कुमारिका पूजन व शाम को हवन के साथ धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी।
नवरात्रा के दौरान निज मंदिर में सवेरे 05 बजे मंगला आरती, सवेरे 7.30 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12.15 बजे दोपहर की आरती, शाम 6.30 बजे संध्या आरती एवं रात्रि में 10 बजे शयन आरती होगी। नवरात्रा के दौरान अलग-अलग दानदाताओं की ओर से भाविकों के लिए निशुल्क भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
नवरात्रा के दौरान भजन संध्याओं का भी आयोजन होगा। भजन संध्या छठी को शिवसिंह ढींगसरी(बीकानेर) के सौजन्य से होगी, जिसमें भजनों की प्रस्तुतियां संत बाबूलाल देऊ(नागौर) देंगे। सप्तमी को गांधी परिवार चितलवाना(जालोर) की ओर से होगी, जिसमें हेमराज गोयल जोधपुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। अष्टमी को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राघवेन्द्रसिंह राठौड़ की ओर से भजन संध्या आयोजित होगी।
भजन संध्या में स्वामी शिवगिरी परेऊ भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इसी प्रकार नवमीं को अमरसिंह बेराथल (नागौर) की ओर से भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें मदननाथ अराबा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। नवरात्रा के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा, राजेन्द्रसिंह राठौड़ थोब, वरिष्ठ प्रबंधक विशनसिंह सोढा व दौलतसिंह मुंगेरिया सहित सदस्य, कार्यकर्ता व कर्मचारी तैयारियों में जुटे हैं।
कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों शुरू कर दी गई है। नवरात्रा के दौरान मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। नवरात्रा के आठवें दिन होमाष्टमी के दिन मंदिर प्रांगण में यज्ञ का आयोजन होगा। यज्ञ में लाभार्थियों की ओर से आहुतियां दी जाएंगी। अखिल भारतीय राठौड़ वंश की कुलदेवी पाट स्थान नागाणा में शारदीय नवरात्रा का आगाज 5 अक्टूबर से घट स्थापना के साथ होगा।
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उम्मेद सिंह अराबा ने बताया कि नवरात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। आचार्य वीरेन्द्रकृष्ण दोर्गादत्ती महाराज के सानिध्य में राजोपचार, दुर्गा पाठ, भैरव नामावली आदि का नित्य पाठ होगा। अष्टमी को दोपहर में कुमारिका पूजन व शाम को हवन के साथ धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी।
नवरात्रा के दौरान निज मंदिर में सवेरे 05 बजे मंगला आरती, सवेरे 7.30 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12.15 बजे दोपहर की आरती, शाम 6.30 बजे संध्या आरती एवं रात्रि में 10 बजे शयन आरती होगी। नवरात्रा के दौरान अलग-अलग दानदाताओं की ओर से भाविकों के लिए निशुल्क भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
नवरात्रा के दौरान भजन संध्याओं का भी आयोजन होगा। भजन संध्या छठी को शिवसिंह ढींगसरी(बीकानेर) के सौजन्य से होगी, जिसमें भजनों की प्रस्तुतियां संत बाबूलाल देऊ(नागौर) देंगे। सप्तमी को गांधी परिवार चितलवाना(जालोर) की ओर से होगी, जिसमें हेमराज गोयल जोधपुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। अष्टमी को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राघवेन्द्रसिंह राठौड़ की ओर से भजन संध्या आयोजित होगी।
भजन संध्या में स्वामी शिवगिरी परेऊ भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इसी प्रकार नवमीं को अमरसिंह बेराथल (नागौर) की ओर से भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें मदननाथ अराबा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। नवरात्रा के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा, राजेन्द्रसिंह राठौड़ थोब, वरिष्ठ प्रबंधक विशनसिंह सोढा व दौलतसिंह मुंगेरिया सहित सदस्य, कार्यकर्ता व कर्मचारी तैयारियों में जुटे हैं।