नवरात्र को लेकर सजने लगे मंदिर, घट स्थापना कल

बालोतरा। कल से शारदीय नवरात्रा शुरू हो रहे है। नवरात्रा को लेकर शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में तैयारियों शुरू हो गई। मंदिरों में रंग-रोगन के साथ मंदिर की साफ-सफाई सहित अन्य सजावट की जा रही है। समदड़ी रोड स्थित जगदंबा मंदिर के पुजारी मगदास वैष्णव ने बताया कि नवरात्रा के दौरान मंदिर प्रांगण में कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों शुरू कर दी गई है। नवरात्रा के दौरान मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। नवरात्रा के आठवें दिन होमाष्टमी के दिन मंदिर प्रांगण में यज्ञ का आयोजन होगा। यज्ञ में लाभार्थियों की ओर से आहुतियां दी जाएंगी। अखिल भारतीय राठौड़  वंश की कुलदेवी पाट स्थान नागाणा  में शारदीय नवरात्रा का आगाज 5 अक्टूबर से घट स्थापना के साथ होगा।

प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  उम्मेद सिंह अराबा ने बताया कि नवरात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। आचार्य वीरेन्द्रकृष्ण दोर्गादत्ती महाराज के सानिध्य में राजोपचार, दुर्गा पाठ, भैरव नामावली आदि का नित्य पाठ होगा। अष्टमी को दोपहर में कुमारिका पूजन व शाम को हवन के साथ धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी।

नवरात्रा के दौरान निज मंदिर में सवेरे 05 बजे मंगला आरती, सवेरे 7.30 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12.15 बजे दोपहर की आरती, शाम 6.30 बजे संध्या आरती एवं रात्रि में 10 बजे शयन आरती होगी। नवरात्रा के दौरान अलग-अलग दानदाताओं की ओर से भाविकों के लिए निशुल्क भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

नवरात्रा के दौरान भजन संध्याओं का भी आयोजन होगा। भजन संध्या छठी को शिवसिंह ढींगसरी(बीकानेर) के सौजन्य से होगी, जिसमें भजनों की प्रस्तुतियां संत बाबूलाल देऊ(नागौर) देंगे। सप्तमी को गांधी परिवार चितलवाना(जालोर) की ओर से होगी, जिसमें हेमराज गोयल जोधपुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। अष्टमी को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राघवेन्द्रसिंह राठौड़ की ओर से भजन संध्या आयोजित होगी।

भजन संध्या में स्वामी शिवगिरी परेऊ भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इसी प्रकार नवमीं को अमरसिंह बेराथल (नागौर) की ओर से भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें मदननाथ अराबा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। नवरात्रा के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा, राजेन्द्रसिंह राठौड़ थोब, वरिष्ठ प्रबंधक विशनसिंह सोढा व दौलतसिंह मुंगेरिया सहित सदस्य, कार्यकर्ता व कर्मचारी तैयारियों में जुटे हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

जयपुर में स्कूल के पास मिला बम, क्षेत्र में दहशत

जयपुर। राजधानी जयपुर के जगतपुरा इलाके में जगतपुरा फाटक के पास स्थित एक स्कूल के पास आज सुबह बम पड़ा मिला है, जिसकी जानकरी मिलने पर क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर प...

ह्रदय और अमृत योजना में होगा अजमेर का विकास

अजमेर। केन्द्र सरकार द्वारा घोषित हृदय एवं अमृत योजना के तहत अजमेर जिले के  विभिन्न शहरी क्षेत्रों में करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। दोनों योजनाओं के तहत कराए जाने वाले विकास कार्यों...

पुलिस की सजगता ने बचाया एटीएम और उसमे रखे 18 लाख रुपए

जयपुर। राजधानी के विद्याधर नगर पुलिस की सजगता से सीकर रोड पर एक एटीएम टूटने से बच गया। इतना ही नहीं पुलिस ने एटीएम तोड़ते एक जने को गिरफ्तार भी कर लिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय एटीएम में 18 ...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item