अजमेर में मधुमेह मुक्त भारत अभियान शुरू

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना मधुमेह नियंत्रित और मधुमेह मुक्त भारत अभियान को शुरू किया गया है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के नि...

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना मधुमेह नियंत्रित और मधुमेह मुक्त भारत अभियान को शुरू किया गया है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर विवेकानंद केंद्र बेंगलोर द्वारा भारत में 30 जिलों में यह परियोजना चलेगी।

इसके अंतर्गत राजस्थान में अजमेर जिला चयन किया गया है। संपूर्ण राजस्थान में इस कार्यक्रम का प्रारम्भ माननीय शिक्षा और पंचायत राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी और भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष अरविंद यादव द्वारा परियोजना के फोल्डर का विमोचन कर किया गया।

अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में वार्ड संख्या 3 में परियोजना की टीम द्वारा घर-घर  जाकर सर्वे किया जाएगा। मधुमेह और मधुमेह संभावित रोगियों की पहचान की जाएगी। द्वितीय चरण में रोगियों के रक्त के नमूने लिए जाएंगे। जिन की जांच केंद्र में उच्च कोटि के लैब में परीक्षण किया जाएगा। तीसरे चरण में योग शिविर , दैनिक जीवन पद्धति में बदलाव , संगोष्ठी, जनजागृति आदि कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे । आगामी 6 माह में वार्ड संख्या 3 पूर्ण रूप से मधुमेह मुक्त हो जाएगा ।
     
सम्पूर्ण परियोजना का संचालन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर के योग विभाग के सकायं प्रभारी लारा दत्त शर्मा, राजस्थान के इस योजना के समन्वयक सुरेंद्र जाजोरिया और वार्ड के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 394170108502993812

Watch in Video

Comments

item