वर्षभर होगी नालों की साफ-सफाई : धर्मेन्द्र गहलोत
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/12/blog-post_17.html
गहलोत ने बताया कि नालों की सफाई तीन स्तरों पर होगी। इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। गहलोत ने कहा कि प्रथम स्तर पर एस्केप चैनल की सफाई फोकलेन मशीन से की जाएगी।
द्वितीय स्तर पर जेसीबी मशीन से सफाई करेंगे। तृतीय स्तर पर मानव श्रम से नालों की सफाई की जाएगी। इस अभियान की शुरुआत बुधवार से की गई।
पहले दिन दाहरसेन स्मारक के सामने हरिभाऊ उपाध्याय नगर से निकलने वाले की जेसीबी मशीन से सफाई की गई। इसी प्रकार फोकलेन मशीन से पहाड़ियों पेट्रोल पंप रेलवे ओवरब्रिज के पास एस्केप चैनल को साफ करने का काम प्रारंभ किया गया।