वर्षभर होगी नालों की साफ-सफाई : धर्मेन्द्र गहलोत

Dharmendra Gehlot, Ajmer mayor dharmendra gehlot, अजमेर मेयर धर्मेंद्र गहलोत, अजमेर
अजमेर। मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि शहर के नालों की सफाई वर्ष भर की जाएगी। नालों की सफाई के लिए नगर निगम ठेका नहीं देगा। निगम कार्मिकों एवं मशीनों से ही साफ सफाई की जाएगी।

गहलोत ने बताया कि नालों की सफाई तीन स्तरों पर होगी। इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। गहलोत ने कहा कि प्रथम स्तर पर एस्केप चैनल की सफाई फोकलेन मशीन से की जाएगी।

द्वितीय स्तर पर जेसीबी मशीन से सफाई करेंगे। तृतीय स्तर पर मानव श्रम से नालों की सफाई की जाएगी। इस अभियान की शुरुआत बुधवार से की गई।

पहले दिन दाहरसेन स्मारक के सामने हरिभाऊ उपाध्याय नगर से निकलने वाले की जेसीबी मशीन से सफाई की गई। इसी प्रकार फोकलेन मशीन से पहाड़ियों पेट्रोल पंप रेलवे ओवरब्रिज के पास एस्केप चैनल को साफ करने का काम प्रारंभ किया गया।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6830481542993920973
item